PM मोदी यूनान पहुंचे, 40 साल में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे 40 साल बाद यूनान का दौरा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है। प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर यहां आए हैं।
यूनान पहुंचे पीएम मोदी
PM Modi Greece Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूरोपीय देश ग्रीस (यूनान) पहुंचे। 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली ग्रीस यात्रा है। द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से यूनान के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत के लिए पीएम मोदी इस यूरोपीय देश पहुंचे। मोदी दक्षिण अफ्रीका से यूनान की राजधानी पहुंचे। दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और विश्व के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।
40 साल बाद भारतीय पीएम का दौरा
मोदी यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर यहां आए हैं। पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे 40 साल बाद यूनान का दौरा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है। यूनान की आखिरी उच्च-स्तरीय यात्रा सितंबर 1983 में हुई थी जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की यात्रा की थी। भारत और यूनान की सभ्यताओं के बीच संबंध रहे हैं, जो हाल के वर्षों में समुद्री परिवहन, रक्षा, व्यापार एवं निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग और लोगों के बीच आपसी संबंधों के माध्यम से मजबूत हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मित्सोताकिस के साथ बातचीत करेंगे। मोदी के यूनान की राष्ट्रपति कैटरीना सकेलारोपोलू से भी मुलाकात करने की उम्मीद है। वह अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के व्यापारिक दिग्गजों के साथ-साथ यूनान में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे। (IANS Input)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ईरान में बिना हिजाब के कॉन्सर्ट करना महिला यूट्यूबर को पड़ा भारी, गायिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार
South Korea: महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब दक्षिण कोरिया में होगा राष्ट्रपति चुनाव या फिर कुछ और; समझिए पूरा गणित
बदहाल पाकिस्तान में बढ़ रही चीन की दिलचस्पी, अब मेडिकल सिटी बनाने की जताई इच्छा
अमेरिका के न्यू जर्सी सहित कई इलाकों में दिखे 'रहस्यमयी ड्रोन', ट्रंप बोले- जनता को बताओ या मार गिराओ
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास, मार्शल लॉ लगाने की मिली सजा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited