दुनिया

Nepal News: नेपाल में आम चुनाव से पहले नौ वामपंथी दलों ने विलय कर नयी पार्टी बनायी

सीपीएन (माओवादी केंद्र) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ नयी पार्टी के समन्वयक होंगे, जबकि सीपीएन (एकीकृत समाजवादी) प्रमुख माधव कुमार नेपाल सह-समन्वयक होंगे।

DAHAL

पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ (फाइल फोटो:Facebook)

Nepal News: सीपीएन (माओवादी केंद्र) और सीपीएन (एकीकृत समाजवादी) सहित नौ वामपंथी दलों ने बुधवार को विलय कर नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी का गठन किया।यह घोषणा पांच मार्च को होने वाले आम चुनावों से कुछ महीने पहले की गई है।दलों के विलय की घोषणा यहां ‘भृकुटीमंडप’ में एक जनसभा में की गई।

औपचारिक विलय समारोह से पहले, एक भव्य जुलूस निकाला गया। यह नया दल देश में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और राजनीतिक अव्यवस्था के खिलाफ हाल ही में युवाओं के नेतृत्व वाले ‘जेन-जेड’ आंदोलन की पृष्ठभूमि में बनाया गया है।

सीपीएन (माओवादी केंद्र) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ (Pushpa Kamal Dahal) नयी पार्टी के समन्वयक होंगे, जबकि सीपीएन (एकीकृत समाजवादी) प्रमुख माधव कुमार नेपाल सह-समन्वयक होंगे।

पार्टी मार्क्सवाद-लेनिनवाद को अपनी मार्गदर्शक विचारधारा के रूप में अपनाएगी और छह महीने के भीतर अपना राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगी। सीपीएन (माओवादी केंद्र) और सीपीएन (एकीकृत समाजवादी) के अलावा, विलय में शामिल होने वाले दलों में नेपाल समाजवादी, सीपीएन (समाजवादी), जनसमाजवादी पार्टी नेपाल, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी, सीपीएन (माओवादी समाजवादी), सीपीएन साम्यवादी और गोपाल किराती के नेतृत्व वाला देशभक्त समाजवादी मोर्चा शामिल हैं। एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि नयी पार्टी पांच मार्च, 2026 को होने वाले आम चुनावों में हिस्सा लेगी।

सुशासन के पक्ष में अपनी कमजोरियों को उजागर करने के लिए धन्यवाद

प्रचंड ने Gen-Z युवाओं को राजनीतिक पार्टियों की आंखें खोलने और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाकर और महान बलिदान देकर सुशासन के पक्ष में अपनी कमजोरियों को उजागर करने के लिए भी धन्यवाद दिया।

पूर्व प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली CPN-UML इस एकीकरण प्रक्रिया में शामिल नहीं हुई। प्रचंड ने यह भी कहा कि पूर्व UML नेता भीम रावल और कई अन्य वामपंथी नेताओं को नई संरचना में शामिल करने के लिए बातचीत अंतिम चरण में है। एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि नई पार्टी 5 मार्च, 2026 को होने वाले आम चुनावों में हिस्सा लेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य
रवि वैश्य Author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ... और देखें

End of Article