फिर विवादों में Imran Khan! Pakistan के मंत्री का दावा- 'बेच' डाला India से मिला गोल्ड मेडल

इससे पहले, पूर्व पाकिस्तानी पीएम को देश के चुनाव आयोग ने तोशाखाना मामले में ‘‘झूठे बयान और गलत ऐलान’’ करने के लिए अयोग्य करार दिया था। आठ सितंबर को खान ने लिखित जवाब में कबूला था था उन्होंने पीएम के कार्यकाल के दौरान प्राप्त कम से कम चार गिफ्ट्स बेचे थे।

imran khan

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान फिर से विवादों के घेरे में आ गए हैं। मुल्क के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का दावा है कि पूर्व पीएम ने क्रिकेट खेलने के दौरान इंडिया से मिला गोल्ड मेडल ‘बेच’ दिया। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की रिपोर्ट के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने बताया कि सोमवार (21 नवबंर, 2022) को एक टीवी प्रोग्राम में आसिफ ने कहा कि खान ने ‘‘गोल्ड मेडल बेच दिया है, जो कि उन्हें भारत से मिला था।’’

वैसे, आसिफ ने खान की ओर से कथित तौर पर बेचे गए गोल्ड मेडल के बारे में और अधिक डिटेल नहीं दिए। हालांकि, खान का यह कदम अवैध नहीं हैं, पर उच्च नैतिक मानकों के उलट हैं जिनके बारे में खान ने हमेशा बात की थी।

सामान्यतः ऐसे गिफ्ट्स (तोहफों) को स्थायी रूप से तोशाखाना में जमा किया जाता है। दरअसल, क्रिकेटर से नेता बने 70 बरस के खान हाल-फिलहाल के दिनों में तोहफे खरीदने को लेकर विवादों में रहे, जिसमें महंगी ग्रेफ कलाई घड़ी भी थी। उन्होंने उसे पाक पीएम नाते तोशाखाना से रियायती मूल्य पर हासिल किया था और उसे मुनाफे के लिए बेच दिया था।

पूर्व पाकिस्तानी पीएम को देश के चुनाव आयोग ने तोशाखाना मामले में ‘‘झूठे बयान और गलत ऐलान’’ करने के लिए अयोग्य करार दिया था। आठ सितंबर को खान ने लिखित जवाब में कबूला था था उन्होंने पीएम के कार्यकाल के दौरान प्राप्त कम से कम चार गिफ्ट्स बेचे थे।

उधर, नेशनल असेंबली के सेशन में रक्षा मंत्री ने खान पर कटाक्ष किया। कहा कि पूर्व पीएम ‘‘सत्ता के लिए पगला गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि खान को उन संस्थानों को निशाना नहीं बनाना चाहिए जिन्होंने पिछले चार वर्षों के दौरान ‘‘बिना शर्त उनका समर्थन किया।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited