भोजपुरी यूट्यूबर मनी मेराज
मुख्य बातें
Mani Meraj Controversy: सोशल मीडिया आज के समय में ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां कब, कौन, कैसे फेमस हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? कुछ लोग काफी कम समय में पॉपुलर हो जाते हैं, तो कुछ को सालों लग जाता है। सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोगों की किस्मत ऐसी बदली, जिसके बारे में कभी सोचा भी नहीं जा सकता था। इसी में एक नाम है मशहूर भोजपुरी यूट्यूबर मनी मेराज का, जो काफी कम समय में लोगों के बीच ज्यादा पॉपुलर हो गए। लेकिन, कहते हैं ना कई बार कामयाबी के साथ-साथ कंट्रोवर्सी का भी जन्म हो जाता है। इन दिनों मनी मेराज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। क्योंकि, उन पर एक महिला यूट्यूबर ने काफी गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। तो आइए जानते हैं सबसे पहले क्या मामला है?
मनी मेराज की सहकर्मी और सोशल मीडिया स्टार वन्नू दी ग्रेट ने मनी मेराज पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। वन्नू ने मनी मेराज पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव, रेप, गर्भपात और आर्थिक धोखाधड़ी जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। वन्नू ने इन सब मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के खोड़ा में 18 सितंबर को मनी मेराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद यूपी पुलिस ने आरोपी मनी मेराज को पटना के अनीसाबाद से विगत 4 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था। एसपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि विगत सोमवार को मनी मेराज को गाजियाबाद अदालत में पेश किया गया। अदालत ने मेराज को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जहां आरोपी से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल आगे की जांच जारी है।
मनी मेराज मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले स्थित साहेबगंज के रहने वाले हैं। बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले मनी मेराज भले ही आज बड़े स्टार बन गए हैं, लेकिन उनकी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दरअसल, एक इंटरव्यू में मनी मेराज ने खुद खुलासा किया है कि स्टार बनने से पहले वो मुर्गा बेचने का काम करते थे। लेकिन, उनके अंदर कुछ अलग करने की चाह थी। ऐसे में उन्होंने कामयाबी के लिए सोशल मीडिया का रास्ता अपनाया। सबसे पहले मनी मेराज टिकटॉक पर वीडियो बनाने लगे। पहले उन्होंने सोचा कि हिन्दी में वीडियो बनाया जाए। लेकिन, जब कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर भोजपुरी भाषा का सहारा लिया और धीरे-धीरे टिकटॉक पर फेमस होने लगे। कुछ ही समय में टिकटॉक पर उनके साढ़े तीन मिलियन फॉलोअर्स हो गए। लेकिन, अचानक टिकटॉक पर बैन लगा दिया गया। इसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यूट्यूब पर भी मनी मेराज जल्द ही पॉपुलर हो गए और लोगों के बीच छा गए। आज के समय में यूट्यूब पर मनी मेराज के 10 मिलियन फॉलओर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलओर्स हैं।
वो कहते हैं ना अगर आप के अंदर टैलेंट हो तो कामयाबी आपके पीछे झक मारकर आती है। मनी मेराज के साथ भी कुछ ऐसी ही हुआ। यूट्यूब पर धमाल मचाने के बाद मनी मेराज के लिए कई और रास्ते खुल गए। मनी मेराज को गाने के साथ-साथ एक्टिंग के भी ऑफर मिलने लगे। उन्होंने भोजपुरी में वेलकम और वेलमक 2 मूवी में बतौर अभिनेता काम किया। इन दोनों मूवी को दर्शकों के द्वारा काफी प्यार भी मिला। मनी मेराज की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई कि उन्हें IPL में भोजपुरी भाषा में कमेंट्री करने का ऑफर मिला। मनी मेराज आज करोड़ों दिलों पर राज करते हैं और उनके द्वारा बनाए वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं। लेकिन, इस समय मनी मेराज सलाखों के पीछे हैं और अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में मनी मेराज की जिंदगी किस करवट बैठती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।