Video Viral : अपने इशारे में नचाकर युवक ने जहरीले कोबरा को हाथ में उठाया, देखकर Twitter पर तारीफ कर रहे लोग

Video Viral : वायरल वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि, युवक पहले तो कोबरा के सामने खड़ा रहता है और फिर उसके बाद काफी शांति से उसे अपने काबू में कर लेता है। इसके बाद वह युवक अपने दोनों हाथों को सांप के सामने लाकर लहराने लगता है।

author-479260555

Updated Jun 8, 2023 | 06:58 PM IST

​Video Viral, King Kobara Video, Kobara Viral Video

सांप को काबू में करता युवक। (तस्‍वीर साभार : Twitter)

Video Viral : कोबरा सांप कितना खतरनाक है इस बात से हर कोई भलीभांति परिचित है। कोबरा के खौफ का आलम ये है कि, घने जंगलों में अगर कहीं पर भी वह दिख जाए तो लोग उसे छेड़ते नहीं बल्कि उससे दूर ही भाग जाते हैं। हालांकि सांप से डर तो सभी को ही लगता है, लेकिन इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। बता दें कि, कोबरा सांप की दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में की जाती है। यही वजह है कि इस सांप से दूर रहने में ही लोग भलाई समझते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि, आर्मी के कपड़े पहने युवक ने अपने इशारों में नचा-नचाकर कोबरा को काबू में कर लिया। उसका तरीका इतना नायाब था ही लोग युवक की तारीफ कर रहे हैं।

युवक के सामने फन फैलाए था कोबरा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, कोबरा के सामने जैसे युवक आता है तो वह अपने फन को फैला लेता है और फुफकारने लगता है, लेकिन युवक को घबराए बिना पहले तो उससे चक्‍कर लगाता है और फिर गुमराह कर उसे अपने काबू में कर लेता है। इस युवक को लोग सोशल मीडिया पर आर्मी का जवान बता रहे हैं, लेकिन टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।

इस ट्रिक से काबू में किया

वायरल वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि, युवक पहले तो कोबरा के सामने खड़ा रहता है और फिर उसके बाद काफी शांति से उसे अपने काबू में कर लेता है। इसके बाद वह युवक अपने दोनों हाथों को सांप के सामने लाकर लहराने लगता है। युवक के हाथ को देख सांप भी चकरा जाता है और उसके इशारों पर नाचने लगता है, इसके बाद युवक सांप के सिर पर उंगली रखता है, उसे जमीन पर दबोचकर अचानक से हाथ में उठा लेता है।

यूजर्स ने की तारीफ

युवक द्वारा कोबरा को उठाने के बाद सांप काफी देर तक उसके चंगुल से छूटने की कोशिश करता रहा, लेकिन उसके बाद भी वह कामयाब नहीं हो सकता। युवक के साहस को देख ट्विटर पर लोगों ने उसकी तारीफों के पुल बांधें। बता दें कि ये वीडियो ट्विटर पर @Figensport नाम के यूजर ने शेयर किया है।
(डिस्‍क्‍लेमर - टाइम्‍स नाउ द्वारा प्रकाशित की गई इस खबर का उद्देश्‍य किसी भी प्राणि या जानवर को क्षति या नुकसान पहुंचाना नहीं है और न ही प्रकाशित वीडियो में दिखाए गए कार्य जैसा काम किसी को देने का संदेश देते हैं।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited