चैन की नींद सो रहे चौकीदार के कमरे में घुसा अजगर, फिर जो दिखा सोच भी सकते, देखिए VIDEO

Kota Viral Video: हैरान करने वाला वीडियो राजस्थान में कोटा जिले का बताया गया है। कहा गया कि बिल्डिंग का चौकीदार कमरे में था कि तभी अजगर ने एंट्री मार दी। फ्रेम में फिर जो दिखा चौंक जाएंगे।

python

चुपके से चौकीदार के कमरे में पहुंच गया खतरनाक अजगर।

मुख्य बातें
  • चौकीदार के कमरे में अजगर
  • किसी को पता तक नहीं चला
  • हैरान कर देगा आगे का नजारा
Kota Viral Video: भारत के अलग-अलग राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कें पानी में डूब चुकी हैं। मगर इन सबके बीच खतरनाक जीव-जंतुओं के रिहायशी इलाकों में आने से लोगों में खासा डर का माहौल है। ताजा मामला राजस्थान में कोटा जिले का है, जहां कई फीट लंबा अजगर इमारत में घुस गया। बताया गया कि चौकीदार जब किसी काम से कमरे में दाखिल हुआ तो अजगर को देखकर उसकी शरीर पीला पड़ गया। शख्स अपनी जान बचाने के लिए तुरंत उल्टे पांव दौड़ पड़ा है।

चौकीदार के कमरे में अजगर की एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना बीती रात की है, जहां कोटा नगर निगम के स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने सात फीट लंबा अजगर का रेस्क्यू किया। सांप को रेस्क्यू करने के बाद उसे उसे चंबल नदी किनारे के जंगल में छोड़ दिया गया। मामले में स्नेक कैचर गोविंद ने कहा कि सोमवार रात 11 के आसपास उन्हें कॉल मिली। जिसमें बताया गया कि नेहरू गार्डन के सामने स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के चौकीदार रूम में अजगर आ गया है। मौके पर पहुंचे तो अजगर एक कोने में कुंडली मार के बैठा हुआ था। स्नेक कैचर ने उसे पकड़ा।

यहां देखिए वीडियो

गोविंद ने बताया कि जिस रूम में अजगर पकड़ा वहां एक चौकीदार चौन की नींद सो रहा था। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की निगरानी के लिए रात के समय दो से तीन चौकीदार रहते हैं, तो चौकीदार के बगल से होकर अजगर गुजरने आहट भी हुई थी, लेकिन बाद में दूसरे चौकीदार ने जब अजगर को देखा तो रूम में सो रहे चौकीदार को जगाया। उसे उठाया और सभी लोग बाहर आ गए। बाद में गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे तो अजगर को रेस्क्यू किया। गोविंद ने कहा अजगर शिकार की तलाश में निकलते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Ikramuddin author

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited