VIDEO: प्रेमी ने सुबह में कर दी वीडियो कॉल की डिमांड, फिर लड़की ने जो किया हंसी ना रोक पाएंगे

Girl Funny Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि लड़की सोकर उठी ही थी कि तभी प्रेमी का कॉल आ गया और उसने वीडियो कॉल की डिमांड कर दी। फ्रेम में फिर जो कुछ दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे।

लड़की का ये वीडियो देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Photo/Instagram)

मुख्य बातें
सोकर उठी ही थी लड़की
तभी आ गया प्रेमी का कॉल
कर दी वीडियो कॉल की डिमांड
Girl Funny Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां फनी वीडियो की भरमार है। यहां हर रोज ऐसे वीडियो देखे और शेयर किए जाते हैं। इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं जो आते ही धूम मचा देते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है। वीडियो इतना मजेदार है कि शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा। इसमें देखेंगे कि एक लड़की सुबह सोकर उठी ही थी कि तभी उसके प्रेमी का कॉल आ गया। मजेदार है कि प्रेमी ने तभी वीडियो कॉल करने की डिमांड कर दी। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया सबसे ज्यादा देखने लायक है।

प्रेमी ने कर दी वीडियो कॉल की डिमांड

वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि लड़की आराम से बिस्तर पर सो रही है। एकाएक उसके प्रेमी का कॉल आ गया। दोनों में बातचीत होती है और तभी लड़के ने प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करने की डिमांड रख दी। लड़की ने इतना सुना कि बेचारी की बत्ती गुल हो गई। उसके समझ में नहीं आया क्या किया जाए। उसने एक मिनट का समय मांगा और तुरंत गोली की रफ्तार से दौड़ लगा दी। फ्रेम में देखेंगे कि लड़की ने फटाफट अपना मेकअप शुरू कर दिया। मेकअप के बाद दोबारा बिस्तर पर ऐसे लेट गई मानो सचमुच सोकर उठी हो।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

अब मेकअप के बाद लड़की प्रेमी को वीडियो कॉल करती है और ऐसे दिखाती है कि बिस्तर से हिली तक ना हो। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो सबसे ज्यादा हंसाता है। हालांकि स्पष्ट कर दें वीडियो किसी शूट का हिस्सा है जो नेटिजन्स को खूब पसंद आया है। इसे इंस्टाग्राम पर dramebaazchhori99 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
End Of Feed