Optical Illusion: पता चलेगा कितना तेज है आपका दिमाग, दम है तो तस्वीर में छिपा हिडन टाइगर खोजकर दिखाओ
Optical Illusion: दिमाग हिला देने वाली ये तस्वीर अपने आप में बहुत खास है। इसमें नजर के ठीक सामने ही हिडन टाइगर है, मगर मजाल है कोई उसे खोजकर दिखा दे।
टाइगर की इस तस्वीर में छिपा है हिडन टाइगर। फोटो सोर्स- Twitter/@bitcoininvestr
- तस्वीर में छिपा है हिडन टाइगर।
- खोजने में जीनियस तक का दिमाग चकरा जाएगा।
- दम है तो बीस सेकंड में हल कीजिए।
Optical Illusion: सोशल मीडिया की दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हम चौंक जाते हैं, तो कई बार हंसी रोकना तक मुश्किल होता है। हालांकि यहां रहस्य से छिपी तस्वीरें भी खूब शेयर की जाती हैं। ऐसी तस्वीरें जिनमें रहस्य नजर के ठीक सामने होता है, मगर उसे खोजने में अच्छे-अच्छों का दिमाग घूम जाता है। अभी एक ऐसी ही तस्वीर हर तरफ छाई हुई है, जो किसी का भी दिमाग घुमा कर रख देगी। तस्वीर जंगल के सबसे खतरनाक शिकारी टाइगर से जुड़ी है, जो टहलता हुआ नजर आता है। देखने में बहुत साधारण सी नजर आ रही ये तस्वीर अपने आप में बहुत खास है। इसमें टाइगर के अलावा एक ऐसा रहस्य छिपा है जिसे खोजने में जीनियस तक दिमाग घूम जाएगा।
तस्वीर को हल किया तो जीनियस कहलाएंगेहालांकि अच्छी बात है कि ऐसी तस्वीरें को हल करने से दिमाग की अच्छी कसरत भी हो जाती है। अगर आप भी खुद के दिमाग का टेस्ट लेना चाहते हैं तो ये तस्वीर आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। दरअसल तस्वीर में टाइगर के अलावा एक हिडन टाइगर भी है। मगर मजाल है कोई उसे खोजकर दिखा दे। आपको उसी हिडन टाइगर को खोज निकालना है। मगर हिडन टाइगर को खोजने से पहले एक शर्त भी है। इसके लिए आपको सिर्फ 20 सेकंड का समय मिलेगा। अगर इतने समय में आपने हिडन टाइगर खोज निकाला तो आप दिमाग सचमुच गोली की रफ्तार से काम करता है। हालांकि दिए गए समय में या फिर अभी तक हिडन टाइगर को नहीं खोज पाए हैं तो निराश बिल्कुल ना हों। बड़ी तादाद में नेटिजन्स रहस्य से छिपी इस तस्वीर को हल नहीं कर पाएं।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें- Video: मगरमच्छ की पीठ पर बैठने की गलती कर गया शख्स, फिर जो दिखा रोंगटे खड़े हो जाएंगे
कहां छिपा है हिडन टाइगरदरअसल तस्वीर में छिपे द हिडन टाइगर को खोजने के लिए दिमाग के साथ पैनी नजर की भी जरुरत है। क्योंकि हिडन टाइगर कहीं और नहीं बल्कि खुद खतरनाक शिकारी टाइगर में ही छिपा है। इसमें टाइगर के शरीर पर नजर आ रहीं धारियों को ध्यान से देखेंगे तो अंग्रेजी में कुछ लिखा हुआ नजर आएगा। वो लिखा हुआ कुछ और नहीं बल्कि 'The Hidden Tiger' ही है।
यहां नीचे तस्वीर में देखिए
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों की दुनिया में अजब-गजब, फनी, शॉकिंग, दिलचस्प जानकारी, जानवरों की दुनिया के बारे में जानने के शौकीन हैं, तो आपको इस प्लेटफॉर्म पर एकसाथ मिल जाएंगी...और देखें
Dulha Dulhan Video: शादी में कपल की Animal स्टाइल एंट्री ने मचाया तहलका, वायरल वीडियो देख भड़क उठे यूजर्स
शादी में आई लड़की ने स्टेज पर काटा ऐसा बवाल, डांस स्टेप देख यूजर्स बोले - अदाएं कातिल है
Eye Test: पांच साल के बच्चे ने भी G में छिपा C देख लिया, दम है तो आप ढूंढकर दिखाओ
ई-रिक्शा चलाकर वायरल हो गई ये पाकिस्तानी लड़की, VIDEO भी है लाजवाब
क्या आप असली दूध पीते हैं या आप भी केमिकल से बने Milk का करते हैं इस्तेमाल, नकली दूध का ये वीडियो हिलाकर रख देगा दिमाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited