Video: गोवा में मिल रही है शराब वाली चाय, स्वाद चखने के लिए पहुंचने लगे लोग, जानिए बनती है कैसे

Old Monk Tea Video: गोवा न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी लोगों का सबसे पसंदीदा हॉलीडे डेस्टिनेशन है। गोवा सुंदर समुद्र तटों, फैंसी रेस्टोरेंट और बेहतरीन शराब के लिए जाना जाता है। यहां लोग अपनी छुट्टियां मनाने आते हैं। शराब वाली चाय गोवा के कैंडोलिम स्थित सिंक्वेरिम बीच पर बेची जा रही है।

tea

ओल्ड मोंक टी

मुख्य बातें
  • शराब वाली चाय का वीडियो आया सामने
  • वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
  • गोवा के कैंडोलिम में बेची जा रही यह चाय

Old Monk Tea Video: भारत में चाय के दीवाने बहुत लोग हैं। देश में तरह-तरह की चाय बेची जाती है। सबसे ज्यादा लोगों को अदरक वाली चाय पसंद होती है। दूसरी तरफ गोवा में शराब वाली चाय बेची जा रही है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। शराब वाली चाय का वीडियो सामने आने के बाद बहुत सारे लोग गोवा पहुंच रहे हैं। ज्यादातर लोग इसके बनने के प्रॉसेस के बारे में जानने को उत्सुक हो रहे हैं। फिलहाल शराब वाली चाय का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

गोवा में ओल्ड मोंक टी

शराब वाली चाय को 'ओल्ड मोंक टी' नाम दिया गया है क्योंकि यह चाय ओल्ड मोंक रम डालकर बनाया जा रहा है। इस चाय का स्वाद लेने के लिए आपको भी गोवा जाना होगा। बता दें कि गोवा सुंदर समुद्र तटों, फैंसी रेस्टोरेंट और बेहतरीन शराब के लिए जाना जाता है। यहां लोग अपनी छुट्टियां मनाने आते हैं। गोवा न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी लोगों का सबसे पसंदीदा हॉलीडे डेस्टिनेशन है। शराब वाली चाय गोवा के कैंडोलिम स्थित सिंक्वेरिम बीच पर बेची जा रही है। देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ओल्ड मोंक रम के अजीबोगरीब मिश्रण से चाय बनाकर बेच रहा है। सबसे पहले आप देखेंगे कि दुकानदार ओल्ड मोंंक रम से चाय बनाने के लिए मिट्टी के कुल्हड़ को गर्म करता है। इसके बाद उसमें बोतल से ओल्ड मोंक रम डालता है। इसके बाद इसमें ही वह केतली से चाय डालता है। फिर जब शराब वाली चाय बन जाती है तो वह इसे कुल्हड़ में डालकर सर्व करता है। वीडियो को @DrVW30 नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'गोवा में ओल्ड मॉन्क टी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited