वैलेंटाइन डे पर आया पहला रुझान, टॉम एंड जेरी की तरह पति-पत्नी के बीच हुई जमकर लड़ाई, देखें फनी वीडियो

सोशल मीडिया पर पति-पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि ये वैलेंटाइन डे का पहला रुझान है।

Husband Wife Fight Video

टॉम एंड जेरी की तरह लड़ते नजर आए पति पत्नी (फोटो साभार - ट्विटर)

मुख्य बातें
  • पति-पत्नी की लड़ाई वायरल
  • टॉम एंड जेरी की तरह लड़ते रहे दोनों
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Husband Wife Fight Video: पति-पत्नी का रिश्ता बड़ा ही अनोखा होता है। इनके बीच एक अटूट बंधन होता है, जिसमें कभी प्यार तो कभी टकरार होता है। बिल्कुल खट्टे-मीठे टॉफी की तरह ये रिश्ता उनके बीच के प्रेम संबंध को बनाए रखने में काफी मदद भी करता है। कई बार तो इनके बीच की लड़ाई भी टॉम एंड जेरी वाला मोमेंट याद दिला देता है, जिसे देखने के बाद इतनी हंसी आती है कि हंस-हंसकर पेट में दर्द होने लगता है।

ये भी पढ़ें - Valentines Day पर जब शख्स को नहीं मिली गर्लफ्रेंड, तो डमी के साथ कर दिया ऐसा काम, देखें मजेदार वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है, जो कमाल का है। इस वीडियो एक आदमी बर्तन धूल रहा होता है, तभी उसकी बीवी उसे पीछे से आकर पीटने लगती है। दोनों की इस लड़ाई में महिला भारी पड़ती नजर आ रही है। इस वीडियो को देखने के बाद इतनी हंसी आने वाली है कि क्या ही कहा जाए। लोगों का कहना है कि ये वीडियो इस वैलेंटाइन डे का पहला रुझान जैसा है, जिसमें गिफ्ट ना देने पर पत्नी पति को पीटती नजर आ रही है।

टॉम एंड जेरी की तरह लड़ते नजर आए पति पत्नी

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Twitter Viral Video) पर लोगों के काफी कमेंट भी देखने को मिले हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि ये वैलेंटाइन डे का पहला रुझान है। वहीं, एक अन्य यूजर का कहना है कि असल में भी यही हाल है। इस वीडियो को अब तक 4 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है और काफी बार इसे शेयर भी किया जा चुका है। बता दें, इस वीडियो को '@gharkekalesh' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो आपको ये वीडियो कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN वायरल डेस्क author

    खबरों की दुनिया में अजब-गजब, फनी, शॉकिंग, दिलचस्प जानकारी, जानवरों की दुनिया के बारे में जानने के शौकीन हैं, तो आपको इस प्लेटफॉर्म पर एकसाथ मिल जाएंगी...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited