भारतीय फूड का यह विदेशी है जबरा फैन, देसी आइटम की बनाई ऐसी रेसिपी, देखकर लोगों के मुंह में आ गया पानी
Foreigner Vlogger Viral Video : जैक ड्रेयान के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर पता चलता है कि वे अब तक कई भारतीय व्यंजन बना चुके हैं। इंस्टाग्राम पर इनके 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं जिसमें कई तो भारतीय हैं।
जैक ड्रेयान। (फोटो क्रेडिट : plantfutur/instagram)
Foreigner Vlogger Viral Video : भारतीय संस्कृति और यहां के फूड आइटम के दीवाने सभी लोग होते हैं। यहां का मसालेदार खाना हो फिर डेज़र्ट में खाने वाली मिठाइयां और नमकीन..हिन्दुस्तानी स्वाद विदेशियों की जुबां पर चढ़ते टाइम नहीं लगता। ऐसे ही लंदन के विदेशी फूड व्लॉगर का एक वीडियो लोगों की इंस्टाग्राम वॉल पर बार-बार आ रहा है। इस वीडियो में शख्स को दहीबड़ा और दम आलू की स्वादिष्ट रेसिपी बनाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर plantfuture हैंडल वाले यूजर ने शेयर किया है। जिसका नाम जैक ड्रेयान (Jake Dryan) है। जैक को भारतीय खाना इतना पसंद है कि, उन्होंने अपनी प्रोफाइल के बायो में ही लिख रखा है 'Showcasing the Regional Cooking of India' यानी भारत की स्थानीय पाककला का प्रदर्शन।
अब तक बना चुके कई रेसिपी
जैक ड्रेयान के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर पता चलता है कि वे अब तक कई भारतीय व्यंजन बना चुके हैं। इंस्टाग्राम पर इनके 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं जिसमें कई तो भारतीय हैं। इससे पहले वे बिहार का फेमस दाल-भात और आलू की भुजिया व सत्तू का पराठा, ओणम पर्व पर स्पेशल सांध्य सांभर रेसिपी समेत कई प्रांतों की प्रसिद्ध रेसिपी बना चुके हैं। हालांकि रेसिपी को बनाने के बाद वे उसे टेस्ट कर ये भी बताते हैं कि उसका स्वाद आखिर कैसा है।
कोरियन लड़की भी वायरल
इससे पहले एक कोरियन लड़की दासोम हर की कहानी भी हमने आपको बताई थी। जो कि भारतीय संस्कृति, पहनावे और म्यूजिक से इतना प्रभावित हुईं कि अब उनके अंदर का भारतीय जाने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में दासोम भारत के लद्दाख भी आई थीं और यहां के कई वीडियो उन्होंने शेयर किए।
दरअसल, दासोम जब तीन साल की थीं तभी उनके पिता का देहांत और गया और उनकी मां उन्हें लेकर पश्चिम बंगाल ले आईं जहां उन्होंने बंगाली और मणिपुरी डांस सीखा। 28 साल भारत में रहने के बाद अब वे कोरिया वापस लौट चुकी हैं और लगभग रील्स के जरिए रोज भारत के प्रति अपना प्यार जाहिर करते दिखती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
इस कुत्ते को देख दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, A से Z तक ऐसे लिखता है जैसे कोई पढ़ा-लिखा बच्चा, देखें Viral Video
बहादुर बनकर भैंसा पकड़ने पहुंचा शख्स, एक टक्कर ने नानी याद दिला दी, देखिए गजब का VIDEO
भारतीय कॉमेडियन Samay Raina की नकल कर पाकिस्तान ने बनाया टैलेंट शो ? सोशल मीडिया पर क्यों छिड़ी है बहस
ताबूत में रखी लाश की अचानक खुल गई आंखें, देखकर खुद परिवार भी डर गया, देखिए VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited