Video: सिर्फ कथावाचक ही नहीं टेक्नो प्रेमी भी हैं धीरेंद्र शास्त्री, जबरदस्त तरीके से चलाया ड्रोन कैमरा

Dhirendra Krishna Shastri Video: आप देख सकते हैं कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद अपने हाथ से बहुत ही शानदार तरीके से ड्रोन कैमरा चला रहे हैं। वीडियो के जरिए आप समझ सकते हैं कि वह न सिर्फ एक मशहूर कथावाचक हैं, बल्कि टेक्नोलॉजी को भी बढ़ावा दे रहे हैं।

Updated May 22, 2023 | 01:20 PM IST

dhirendra shastri video

धीरेंद्र शास्त्री वीडियो (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिखा अलग रूप
  • ड्रोन कैमरा चलाते नजर आए बागेश्वर सरकार
  • वीडियो देखकर पहले तो नहीं होगा यकीन
Dhirendra Krishna Shastri Video: बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लोग कथावाचक के रूप में जानते हैं, लेकिन आज हम आपको उनके एक नए रूप से परिचय करवाएंगे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री न सिर्फ एक मशहूर कथावाचक हैं, बल्कि वह टेक्नो प्रेमी भी हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इस वीडियो के जरिए आप समझ सकते हैं कि वह न सिर्फ भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं बल्कि टेक्नोलॉजी को भी बढ़ावा दे रहे हैं।

किसी पारंगत शख्स की तरह चलाया ड्रोन

वीडियो में आप देख सकते हैं कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खुद अपने हाथ से ड्रोन कैमरा चला रहे हैं। वह बहुत ही शानदार तरीके से ड्रोन कैमरे को चलाते दिख रहे हैं। वीडियो को देखकर किसी को भी लग सकता है कि उन्होंने ड्रोन कैमरा चलाने की ट्रेनिंग ली होगी। हालांकि, वह जितने बिजी रहते हैं, ऐसा लगता नहीं है कि वह इसकी ट्रेनिंग लेने गए होंगे। इसके बाद भी वह किसी पारंगत शख्स की तरह ड्रोन कैमरे को चलाते दिख रहे हैं। इस दौरान वह अपने मन मुताबिक कैमरे को कहीं भी ले जा रहे हैं और उससे बढ़िया-बढ़िया शॉट लेते दिख रहे हैं। देखें वीडियो-
गौरतलब है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वह मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के प्रमुख महंत हैं। अपने बयानों से लेकर दिव्य दरबार लगाने को लेकर भी वह चर्चा में रहते हैं। इसके अलावा उनकी शादी को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है। पिछले दिनों कथावाचक जया किशोरी से उनकी शादी को लेकर चर्चा चल रही थी, हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने इसे कोरा बकवास बताया था। इस वीडियो को onroad____ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited