पत्नी की मृत्यु से दुखी होने वाला भगवान कैसे? 'द केरला स्टोरी' से पहले सद्गुरु ने दिया था करारा जवाब, वीडियो वायरल

Sadhguru About The Kerala Story: द केरला स्टोरी फिल्म में एक मुस्लिम महिला हिंदू भगवान शिव का मज़ाक उड़ाते हुए कहती है, "जो अपनी पत्नी की मृत्यु पर एक आम आदमी की तरह रोता है वह भगवान कैसे हो सकता है?” इसे लेकर सद्गुरु का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

Updated May 18, 2023 | 12:27 PM IST

SADHGURU AND THE KERALA STORY

सद्गुरु और द केरला स्टोरी (फोटो साभार- ट्विटर)

मुख्य बातें
  • चर्चा में है फिल्म 'द केरला स्टोरी'
  • भगवान शिव को लेकर कही गई ये बात
  • पहले ही सद्गुरु दे चुके हैं जवाब
Sadhguru About The Kerala Story: शिव के बारे में सद्गुरु का पुराना वीडियो और ‘द केरल स्टोरी’ के बीच का संबंध सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म "द केरला स्टोरी" को लेकर हालिया विवाद के साथ सद्गुरु का एक पुराना वीडियो क्लिप सोशल मीडिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है। यह फिल्म केरल में हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन पर आधारित है, जिसके बाद उन्हें कट्टरपंथी बनाया जाता है और उग्रवादी इस्लामी समूह आईएसआईएस के लिए लड़ने के लिए मजबूर किया जाता है।

'द केरला स्टोरी' में मुस्लिम महिला ने की भगवान शिव पर टिप्पणी

फिल्म में अपने हिंदू दोस्त के धर्म परिवर्तन के उद्देश्य से, एक मुस्लिम महिला हिंदू भगवान शिव का मज़ाक उड़ाते हुए कहती है- "जो अपनी पत्नी की मृत्यु पर एक आम आदमी की तरह रोता है वह भगवान कैसे हो सकता है?” सद्गुरु ने कोयम्बटूर के ईशा योग केंद्र में 2022 के महाशिवरात्रि समारोह के दौरान पूछे गए इसी तरह के एक सवाल का जवाब दिया था। साधक ने सद्‌गुरु से पूछा, “ऐसा माना जाता है कि शिव सती को खोने पर दुखी हुए थे। शिव जैसे भगवान मोह में फंसकर दुखी कैसे हो गए?”

इस पर अपने अचूक तर्क से जिज्ञासापूर्ण सवाल का उत्तर देते हुए सद्गुरु कहते हैं, "आप उनसे क्या करने की उम्मीद करते थे? एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में उनकी पत्नी जिंदा जल गईं। जिसे आप बहुत प्रिय मानते हैं उसे जब आप जला हुआ देखते हैं और आप जानते हैं कि आग आपको कोमलता से नहीं मारती। तो, जब उनकी प्रिय पत्नी जिंदा जल जाती है, तो आपके अनुसार उन्हें क्या करना चाहिए?” आगे समझते हुए सद्गुरु जोर देकर कहते हैं, "अगर वे बहुत ज्यादा दुखी नहीं होते, तो मैं उन्हें बिलकुल भी भगवान नहीं मानता। वो निर्जीव चीज़ों की प्रकृति है। जब पेड़ों को दुख होता है, तो वे भी अपने ही तरीके से विलाप करते हैं। जानवर भी दुखी होते हैं। आपको लगता है कि शिव उनसे कम हैं? नहीं। उनका दुख बहुत तीव्र है लेकिन वे इसमें फंसे हुए नहीं हैं।" देखें वीडियो-
सदगुरु इसके आगे कहते हैं, "हाँ, उन्होंने कुछ समय के लिए बहुत तीव्र दुख का अनुभव किया और इसीलिए हम उनकी कद्र करते हैं, क्योंकि वे अमानवीय नहीं हैं। अगर आप मुझसे पूछें तो वे एक महामानव हैं। तो, उनके अन्दर हर चीज़ बढ़ी हुई है।" इस बीच, एक्टर अदा शर्मा की "द केरला स्टोरी" बॉलीवुड रिकॉर्ड तोड़ रही है और 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर चुकी है। फिल्म की रिलीज के बाद अदा शर्मा ने दावा किया है कि फिल्म की वजह से चल रहे विवाद के कारण उन्हें जान से मारने की बहुत सारी धमकियां मिल रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited