Video: टोरंटो एयरपोर्ट पर विमान के पलटने का खौफनाक वीडियो वायरल, रिकॉर्डिंग के समय चीखता दिखा यात्री
Viral Video: गौरतलब है कि, यह घटना अमेरिकन एयरलाइंस के विमान और अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर के बीच हुई भीषण टक्कर के कुछ ही सप्ताह बाद हुई है, जिसमें विमान में सवार सभी 60 यात्री और चार चालक दल के सदस्य मारे गए थे।

टोरंटो पीयरसन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स)
Viral Video: कनाडा के टोरंटो पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद डेल्टा एयर लाइन्स का एक जेट विमान पलट गया। डेल्टा एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए बताया कि, शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार दुर्घटना में 18 लोग घायल हुए हैं और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार एक यात्री जॉन नेल्सन ने वीडियो शेयर किया जिसमें आप देख सकते हैं कि, कैसे बर्फ से ढकी जमीन पर उलटे पड़े विमान को बाहर निकाला जा रहा है। इसमें यात्रियों को मलबे से लड़खड़ाते हुए निकलते हुए दिखाया गया है।
वायरल वीडियो की फुटेज में नेल्सन ने कहा है कि, 'हम अभी-अभी उतरे हैं। हमारा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह उल्टा है।' नेल्सन ने सीएनएन को बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि विमान में कोई समस्या थी। यात्री ने आउटलेट से कहा, 'जब हमने टक्कर मारी, तो यह बहुत ज़ोर से हुआ - यह ज़मीन से टकराया, और विमान बग़ल में चला गया। मैंने विमान के बाईं ओर एक बड़ा आग का गोला देखा। जिसके बाद हमने वहां से जल्द से जल्द निकलने की कोशिश की। अभी भी मुझे जेट ईंधन की गंध आ रही है।' गौरतलब है कि, डेल्टा के सीईओ एड बैस्टियन ने एक बयान में कहा, 'टोरंटो-पियरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज की घटना से प्रभावित लोगों के साथ पूरे वैश्विक डेल्टा परिवार की संवेदनाएं हैं। मैं डेल्टा और एंडेवर टीम के कई सदस्यों और साइट पर मौजूद पहले उत्तरदाताओं को अपना धन्यवाद व्यक्त करना चाहता हूं।'
गौरतलब है कि, यह घटना अमेरिकन एयरलाइंस के विमान और अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर के बीच हुई भीषण टक्कर के कुछ ही सप्ताह बाद हुई है, जिसमें विमान में सवार सभी 60 यात्री और चार चालक दल के सदस्य मारे गए थे। यह घटना दिसंबर में जेजू एयर और अजरबैजान एयरलाइंस की घातक दुर्घटनाओं के बाद हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Shocking Video: भारतीय लड़के ने दीवार पर दौड़ा दी साइकिल, गजब का बैलेंस देख चीन-अमेरिका भी होंगे हैरान

Video: क्या सच में ईरान के आसमान से हुई खून की बारिश, वायरल वीडियो की सच्चाई होश उड़ा देगी

Husband Wife Funny Video: पति के साथ रील शूट करने लगी महिला, मगर जो हुआ देखकर हंसी ना रुकेगी

महिला को जिंदा निगल गया अजगर, रोंगटे खड़े कर देगा ये VIDEO

Brain Test: सांप की भीड़ में कहां छिपा बैठा है नाग, कोई शिव का भक्त ही ढूंढ पाएगा आज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited