वायरल

आज का वायरल वीडियो (04-Nov-2025): उड़ती फ्लाइट में आ गई 'मुर्गी', एयर होस्टेस और बाकी यात्रियों का रिएक्शन आपके भी चेहरे पर ला देगी हंसी

आज का वायरल वीडियो (04-Nov-2025): Latest Trending Viral Video (ट्रेंडिंग वायरल वीडियो आज का ) Watch Online: सोशल मीडिया पर इस समय एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हवाई जहाज में बैठा हुआ एक पैसेंजर सबका ध्यान खींचने के लिए अपने मुंह से मुर्गी की आवाज निकालता है। शुरू में तो सफर कर रहे बाकी यात्रियों को भी समझ नहीं आता है, लेकिन जब सच्चाई सामने आती है तो सभी हंसने लगते हैं। वीडियो को इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है।

Passenger makes chicken sound Inside Flight

एयर होस्टेस को परेशान करने के लिए शख्स ने फ्लाइट में की ऐसी हरकत देखें वायरल वीडियो (फोटो: X/@Im_Ameer_Abbas)

आज का वायरल वीडियो (04-Nov-2025): सोशल मीडिया इंटरटेनमेंट का एक प्रमुख माध्यम है। जहां पर हर रोज नए-नए कंटेंट देखने को मिलते हैं। जिसे देखने के बाद यूजर्स हैरान रह जाते हैं। जबकि कुछ वीडियो तो ऐसे भी होते हैं जिसे एक बार अगर कोई देख ले तो वह अपनी हंसी को लंबे समय तक कंट्रोल नहीं कर सकता। इस समय भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में आप देखेंगे कि फ्लाइट के अंदर कैसे एक यात्री अपने मुंह से मुर्गी की आवाज निकालता है।

हवाई जहाज में पैसेंजर ने निकाली मुर्गी की आवाज

सोशल मीडिया पर 35 सेकंड के इस वायरल वीडियो को जिस किसी ने देखा, वह अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं रख पाया। वीडियो में आप देखेंगे कि हवाई जहाज के भीतर एक शख्स अपने फोन के कैमरे को सेल्फी मोड में किया हुआ है। जिसके बाद वह मुंह से मुर्गी की आवाज निकालता है। शख्स की इस हरकत को प्लेन में आसपास बैठे बाकी के पैसेंजर्स भी देख रहे होते हैं। हालांकि जब वह पहली बार देखते हैं तो उन्हें कुछ समझ नहीं आता है। यह शख्स जैसे ही मुर्गी की आवाज निकालता है, ठीक उसी समय पर एयर होस्टेस आ जाती है। एक समय पर उसे भी समझ नहीं आता है कि यह आवाज कहां से आई, बाद में पता चलता है कि इस शख्स द्वारा यह आवाज निकाली गई।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @Im_Ameer_Abbas नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में 'फ्लाइट में एक पैसेंजर ने एयर होस्टेस को परेशान करने के लिए निकाली मुर्गी की आवाज, एयर होस्टेस तो आकर देख ही रही थी साथ-साथ पैसेंजर लोग भी इधर-उधर देखने लगे ' लिखा है। इंटरनेट यूजर्स ने भी इस फनी वीडियो को देखने के बाद कई तरह के कमेंट्स किए हैं।

पहले यूजर ने लिखा: "अरे यार! ऐसे नहीं करना चाहिए था, ऐसे कौन मजे लेता है", दूसरे ने लिखा: "ऐसे लोगों के साथ सफर अच्छा कट जाता है हंसते हुए", तीसरे ने लिखा: "एयर होस्टेस इस टोपी बाज आदमी को उतार दो हवाबाजी कर रहा है।", वहीं पर इस वीडियो को देखने के बाद चौथे ने लिखा: "अरे ये तो हद ही हो गई, थोड़ी मस्ती ठीक है, लेकिन फ्लाइट में दूसरों को परेशान करना बिल्कुल नहीं चाहिए। एयर होस्टेस भी इंसान हैं, उनका काम आसान नहीं होता।" इस वीडियो को अब तक एक लाख 49 हजार से ज्यादा बार देखा गया है।

यह भी पढ़ें: डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत किसी भी प्रकार के दावे की पुष्टि नहीं करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Monu Jha
Monu Jha Author

मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दुनिया' में काम करते हुए मुझे करीब 4 सालों से ज्यादा... और देखें

End of Article