iPhone 15 खरीदने वालों के लिए JIO का धमाकेदार ऑफर, इतने रुपये का मिलेगा फायदा

iPhone 15 Jio Offer : अगर कोई रिलायंस रिटेल स्टोर, रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन और जियो मार्ट से खरीदता है, तो उसे 6 महीने के लिए 399 रुपये प्रति महीने का कॉम्पलिमेंट्री प्लान मिलेगा। इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा, ऑनलिमिडेट वायस और 100 SMS मिलेगा। यानी ग्राहकों को कुल 2394 का फायदा होगा।

iphone, Jio, Jio Offer, Jio Offer on iPhone,जियो आईफोन ऑफर

iphone, Jio, Jio Offer, Jio Offer on iPhone,जियो आईफोन ऑफर

iPhone 15 इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में एप्पल ने इसे मार्केट में उतारा है और 22 सितंबर यानी आज से इसकी बिक्री शुरुआत भारत में हो गई है। iPhone 15 खरीदने वालों के लिए जियो शानदार ऑफर (Jio Offer) लॉन्च किया है। अगर कोई रिलायंस रिटेल स्टोर, रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन और जियो मार्ट से खरीदता है, तो उसे 6 महीने के लिए 399 रुपये प्रति महीने का कॉम्पलिमेंट्री प्लान मिलेगा। इस प्लान में रोजाना 3GB डेटा, ऑनलिमिडेट वायस और 100 SMS मिलेगा। यानी ग्राहकों को कुल 2394 का फायदा होगा।

कौन उठा सकता ऑफर का फायदा?

जियो द्वारा जारी नोट के अनुसार, यह ऑफर 149 रुपये या उससे ऊपर के प्लान पर नए प्रीपेड एक्टिवेशन के लिए लागू है। अगर कोई जियो का ग्राहक नहीं है, तो इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए नया सिम ले सकता है। इसके अलावा MNP कराने का भी ऑप्शन उपलब्ध है। ऑफर की शुरुआत 22 सितंबर 2023 से हो गई है।

कॉम्पिलमेंट्री ऑफर नए iPhone 15 में सिम डालने के 72 घंटे के भीतर क्रेडिट हो जाएगा। जियो iPhone 15 ऑफर के एक्टिवेट होने की सूचना SMS के जरिए मिल जाएगी। ये ऑफर सिर्फ iPhone 15 डिवाइेस पर भी काम करेगा।

भारत में आज से सेल शुरू

भारत में आज से iPhone 15 की सेल शुरू हो गई है। फोन खरीदने के लिए देशभर के एप्पल स्टोर्स पर लोगों की लाइन देखने को मिली। हाल ही में एप्पल ने iPhone 15 की सीरीज लॉन्च की थी। सीरीज में चार मॉडल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 pro, और iPhone 15 pro Max शामिल है। iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है।

अन्य मॉडल की कीमत

128GB स्टोरेज वाला बेस iPhone 15 मॉडल 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। आईफोन 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपये है। 128GB स्टोरेज वाले iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये है और 256GB स्टोरेज वाले iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये है। iPhone 15 और iPhone 15 Plus तीन ऑप्शन 28GB, 256GB और 512GB में में उपलब्ध है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited