RBI ने दी PPI को मंजूरी, अब और आसान होगी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा

क्या आप भी रोजाना पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करते हैं? अगर हाँ तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है। हाल ही में RBI ने बैंकों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) जारी करने की छूट दे दी है। भारत के केंद्रीय बैंक द्वारा उठाए गए इस कदम से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करना और ज्यादा सुबिधाजनक हो जाएगा आइये जानते हैं कैसे?

RBI Allows PPI To Commuters For Public Transport

अब आसान होगी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा, RBI ने दी PPI को मंजूरी

RBI Allows PPI To Commuters For Public Transport: भारत में रोजाना करोड़ों लोग किसी न किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल जरूर करते हैं। अगर आप भी पब्लिक ट्रासंपोर्ट से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है। भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को PPI यानी प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट जारी करने की अनुमति दे दी है और PPI के इस्तेमाल से लोग ज्यादा आसानी से पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा कर पायेंगे। आइये समझते हैं कैसे?

आपको कैसे होगा फायदा?आसान शब्दों में समझें तो बैंक पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को ऐसे कार्ड या फिर वॉलेट जारी कर सकते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप बेहद आसानी के साथ डिजिटल भुगतान करके किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का टिकट खरीद सकते हैं। इससे आप बेहद आसानी से ज्यादा तेजी के साथ भुगतान कर पायेंगे और आपकी यात्रा ज्यादा सुविधाजनक होगी।

यह भी पढ़ें: क्या होता है रेकरिंग डिपॉजिट? जानिए बेस्ट ऑफर्स और इंटरेस्ट रेट के बारे में सबकुछ

क्या होता है PPI?PPI यानी प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट ऐसे टूल्स होते हैं जिनमें आप पैसे ऐड करके उनके माध्यम से किसी चीज के लिए या फिर सेवा के लिए पैसे का भुगतान कर सकते हैं। मेट्रो कार्ड, PPI का ही एक उदाहरण हैं और आप PPI इंस्ट्रूमेंट में अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि के माध्यम से पैसे ऐड कर सकते हैं और इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

RBI बदलेगा नियमRBI ने PPI के मास्टर डायरेक्शन में बदलाव को मंजूरी दे दी है और इसमें बदलाव होने के बाद बैंक सहित PPI जारी करने वाले नॉन बैंकिंग संस्थान भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को PPI जारी कर सकते हैं। इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करने की सुविधा काफी हद तक डिजिटल हो जायेगी और सफर करना भी काफी आसान हो जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited