PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में 6 हजार तो दूर 1 रुपया भी नहीं आएगा, जल्द निपटा लें ये जरूरी काम

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत मिलने वाली 2 हजार रुपये की किस्त का सभी किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देश के सभी पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है।

author-479260340

Updated May 28, 2023 | 09:23 PM IST

farmers, pm kisan yojana, government schemes

किसानों को ई-केवाईसी कराना बहुत जरूरी है

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत मिलने वाली 2 हजार रुपये की किस्त का सभी किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देश के सभी पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। ये 6 हजार रुपये हर 4 महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। योजना के तहत अभी तक 13 किस्त भेजी जा चुकी हैं और अब किसान अपनी 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

योजना का लाभ पाने वाले किसानों की संख्या हो रही कम

हालांकि, पिछले कुछ समय में देखने में आया है कि पीएम किसान योजना के तहत आर्थिक मदद पाने वाले किसानों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। दरअसल, सरकार को खबर मिली कि कई अपात्र किसान भी गलत तरीके से योजना का लाभ उठा रहे हैं। जिसके बाद सरकार ने भूलेखों का सत्यापन करना शुरू कर दिया। भूलेखों का सत्यापन करने की वजह से ही अपात्र किसानों का डाटा निकल आया, जिसके बाद ऐसे किसानों को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। ध्यान रहे कि योजना के तहत, अगर आप पात्र नहीं हैं तो आपको 2-2 हजार रुपये की किस्त नहीं मिलेगी।

ये काम नहीं किया तो नहीं मिलेंगे 2-2 हजार रुपये की किस्त

इसके अलावा, पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना बहुत जरूरी है। जिन किसानों का ई-केवाईसी नहीं होगा, उन्हें पीएम किसान योजना के तहत 2-2 हजार रुपये की किस्त नहीं मिलेगी। इसलिए, अगर आपने भी अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है तो जल्द से जल्द ये जरूरी काम निपटा लें। बताते चलें कि किसान अपने नजदीकी CSC सेंटर जाकर बायोमेट्रिक ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके अलावा किसान पीएम किसान योजना के पोर्टल पर जाकर भी ई-केवाईसी करा सकते हैं।

ऑनलाइन कैसे करें e-KYC

  • ऑनलाइन ई-केवाईसी कराने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना के पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है।
  • अब आपको पोर्टल के होमपेज पर थोड़ा नीचे आकर Farmers Corner में e-KYC पर क्लिक करना है।
  • e-KYC पर क्लिक करने के बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना है और Search पर क्लिक करना है।
  • Search पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • अब आपको ये ओटीपी डालना है और OTP Submit पर क्लिक करना है।
  • OTP Submit पर क्लिक करते ही आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited