Paytm को एक और झटका, अब पीएफ अकाउंट में ना जमा होगा और ना निकलेगा पैसा
EPFO Restricts Paytm Payment Bank Transactions: जहां 31 जनवरी को बड़ा फैसला लेते हुए RBI ने पेटिएम पेमेंट बैंक से संबंधित सभी ट्रांजेक्शन पर रोक लगाने का फैसला लिया था, वहीं अब EPFO ने भी पेटिएम पेमेंट बैंक से संबंधित क्लेमों पर रोक लगाने का फैसला लिया है.
अब पेटीएम पेमेंट बैंक में नहीं आएगा आपका PF का पैसा
EPFO Restricts Paytm Payment Bank Transactions: पेटीएम को लगातार एक बाद एक झटके लग रहे हैं। इस बार तगड़ा झटका कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने दिया है। EPFO ने बीते दिन एक सर्कुलर जारी कर पेटीएम पेमेंट बैंक खातों में जमा और क्रेडिट ट्रांजेक्शन को प्रतिबंधित कर दिया है। लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, EPFO ने अपने सर्कुलर में स्पष्ट तौर पर सभी फील्ड ऑफिसों को 23 फरवरी 2024 से पेटिएम पेमेंट बैंक से संबंधित सभी क्लेम पर रोक लगाने का आदेश दिया है। पेंशन फंड बॉडी ने यह भी कहा कि इस बदलाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार शुरू किया जाना चाहिए।
RBI ने दिया था पहला झटकाभारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम की इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का 31 जनवरी को निर्देश दिया था। दरअसल कई ऑडिटर्स ने पेटिएम पेमेंट बैंक के नियमों की अवमानना को लेकर चिंता जताई थी। इस बात के सामने आने बाद ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर एक्शन लिया था।
यह भी पढ़ें: चुनावी मौसम क्या आप हैं तैयार? घर बैठे वोटर आईडी कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई!
आसान भाषा में समझें
EPFO के फैसले को आसान भाषा में समझें, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ लिंक जो भी अकाउंट ईपीएफ क्लेम करेंगे, तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा। ऐसे खाते नें किसी भी तरह का डिपॉजिट या क्रेडिट ट्रांजेक्शन नहीं होगा। EPFO ने पिछले साल ही Paytm Payments Bank और Airtel Payments Bank के जरिए ट्रांजैक्शन की सर्विस शुरू की थी।
क्या है पेटीएम बैंक का संकट
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा था कि पेटीएम पर कार्रवाई अनुपालन की कमी के कारण हुई है। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया है। आरबीआई ने इसके पहले 11 मार्च, 2022 को पीपीबीएल को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया था।
पेटीएम वॉलेट के ग्राहक तबतक इसका उपयोग कर सकते हैं, जबतक कि उनकी शेष राशि खत्म न हो जाए। वे 29 फरवरी के बाद इसमें राशि नहीं जोड़ सकेंगे। यदि आरबीआई नरम नहीं पड़ा, तो पेटीएम वॉलेट के लिए टॉप-अप बंद हो जाएगा और इसके माध्यम से लेनदेन नहीं किया जा सकेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Investments: ओह! दुनिया के टॉप अरबपति कहां इन्वेस्ट करते हैं पैसा, रिपोर्ट में खुल गया राज
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के जरिये सुरक्षित करें अपनी बेटी का भविष्य, जानिए SSY के बारे में सब कुछ
UIDAI: आधार कार्ड फ्री अपडेट की बढ़ी डेडलाइन, ऐसे फौरन अपडेट करवा लें अपना आधार
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रु, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, कब मिलेंगे 2100 रु, जानें सबकुछ
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited