Driving License Online: 18 से कम उम्र वाले भी कर सकते हैं Driving License के लिए अप्लाई, यहां देखें नियम व शर्तें

Driving License Online Apply: अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको 18 की उम्र का इंतजार नहीं करना होगा। आप 16 की उम्र में भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए परिवहन विभाग ने कुछ नियम व शर्तें निर्धारित की हैं। नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Driving License Online Apply

License Online Apply: 16 की उम्र में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऐसे करें अप्लाई, देखें स्टेप बाय स्टेप

मुख्य बातें
  • 18 से कम उम्र के लोगों को भी मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस।
  • ध्यान रहे ये लाइसेंस बिना गियर वाले व्हीकल के लिए मान्य होगा।
  • नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से कर सकते हैं लाइसेंस के लिए अप्लाई।

Driving License Online Apply: आधार कार्ड और पैन कार्ड के बाद ड्राइविंग लाइसेंस महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। बिना इसके आप रोड पर बाइक, कार ड्राइव नहीं कर सकते। डीएल न होने पर पुलिस लंबा चालान काट देती है। इतना ही नहीं चालान जमा न करने पर आपका वाहन जब्त भी किया (License Online Apply) जा सकता है। जिसे छुड़वाने के लिए आपको तगड़े चालान का भुगतान करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब 18 से कम उम्र यानी 16 साल पूरे होने पर भी आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर (Online Driving License Apply) सकते हैं।

हालांकि ध्यान रहे ये लाइसेंस केवल बिना गियर वाली गाड़ियों के लिए वैध होगा। 18 साल पूरा होने पर आपको पुन: गियर वाली गाड़ियों के लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा। ऐसे में यदि आप भी 18 की उम्र पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं, तो अब आपको ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। आप 16 की उम्र में भी लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

18 से कम उम्र में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नियम व शर्त

  • इस उम्र में मिलने वाला ड्राइविंग लाइसेंस नॉन गियर व्हीकल का होगा।
  • यह केवल MCWOG Vehicle को ड्राइव करने के लिए दिया जाता है।
  • 16 साल की उम्र पूरा होने पर ही आप इस लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • ये लाइसेंस बैटरी वाले टू व्हीलर व्हीकल और बिना गियर वाली व्हीकल के लिए मान्य होगा।
  • दो पहिया वाहन 50 सीसी से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • इस तरह के वाहनों की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • वाहन की इंजन क्षमता 4.0 किलोवॉट तक सीमित होना चाहिए।

Driving License Online Apply, 16 की उम्र में लाइसेंस के लिए कैसे करें अप्लाई

  1. लाइसेंस अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर Drivers/Learners Licence के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. यहां अपने राज्य का चयन करें, आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  4. आवेदन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  5. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
ध्यान रहे पहले आपको लर्निंग लाइसेंस दिया जाएगा, इसके 10 से 15 दिनों के भीतर आप लाइसेंस डाउनलोड कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited