एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगी सारी सरकारी योजनाएं, जानें कैसे ले सकते हैं सभी स्कीम्स का लाभ

कई नागरिकों को इस बारे में पता ही नहीं होता है कि सरकार उनकी बेहतरी के लिए कितनी स्कीमें चला रही है। इस वजह से वो लाभ नहीं ले पाते हैं। ऐसे में सरकार की एक वेवसाइट नागरिकों की मदद कर सकती है। वेबसाइट पर मौजूद किसी भी योजना के लिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

Goverment Schemes, Sarkari Yojana, Government Scheme, Sarkari Yojana List,

Goverment Schemes, Sarkari Yojana, Government Scheme, Sarkari Yojana List,

केंद्र सरकार (Central Government) देश के नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसके अलावा सरकार हर साल लोगों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए कई स्कीम्स लॉन्च भी करती है। लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम्स का फायदा कई नागरिकों को नहीं मिल पाता है। इसके पीछे की वजह है इन स्कीम्स के बारे में जानकारी नहीं होना। कई नागरिकों को इस बारे में पता ही नहीं होता है कि सरकार उनकी बेहतरी के लिए कितनी स्कीमें चला रही है। इस वजह से वो लाभ नहीं ले पाते हैं। ऐसे में सरकार की एक वेवसाइट नागरिकों की मदद कर सकती है।

कैसे मदद करेगा पोर्टल?

सरकार की वेबसाइट www.myscheme.gov.com ऐसे नागारिकों की मदद कर सकती है, जिन्हें स्कीम्स के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। इसके लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अपको अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे उम्र, जेंडर और राज्य आदि दर्ज करने होंगे। फिर आपके सामने ऐसी सरकारी योजनाओं की लिस्ट आ जाएगी, जिनके लिए आप पात्र हैं। इसके अलावा यह बेवसाइट आपकी पात्रता के हिसाब से स्कीम लिस्ट को अलग-अलग कैटेगरी में बांट भी देगी। इससे आपको अपने लिए स्कीम चुनने में आसानी होगी।

एक ही प्लेटफॉर्म पर सारी योजनाएं

वेबसाइट पर मौजूद किसी भी योजना के लिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। देश के नागरिक एक ही प्लेटफॉर्म पर कई तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें, इसके लिए My Scheme Portal को डेवलप किया गया है। पहले नागरिकों को अलग-अलग योजनाओं के पोर्टल पर विजिट करना पड़ता था। लेकिन अब My Scheme Portal के जरिए सभी स्कीमों का लाभ एक ही प्लेटफॉर्म की मदद से उठाया जा सकता है।

सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कृषि, शिक्षा, व्यापार, कौशल एवं रोजगार, खेल एवं संस्कृति, स्वास्थ्य एवं कल्याण से जुड़ी अनेक प्रकार की योजनाएं My Scheme Portal पर उपलब्ध हैं। आप अपनी पात्रता के अनुसार आसानी से लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अब आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप अपना समय बच पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited