LIC की जबरदस्त स्कीम, एक बार करें निवेश और हर महीने पाएं 12,000 रुपये की पेंशन

LIC की सरल पेंशन स्कीम को 40 साल की उम्र से लेकर 80 साल तक का व्यक्ति खरीद सकता है। इस स्कीम अकेले या फिर पति-पत्नी साथ मिलकर निवेश कर सकते हैं। सरल पेंशन योजना में पॉलिसीधारक को कई तरह की सुविधा मिलती है। पॉलिसी नहीं पसंद आती है, तो इसे छह महीने के भीतर सरेंडर भी किया जा सकता है।

author-479261310

Updated Sep 19, 2023 | 05:14 PM IST

lic, LIC Schemes, LIC Saral Pension Yojana, LIC Pension Schemes, LIC Plan, एलआईसी सरल पेंशन योजना,

lic, LIC Schemes, LIC Saral Pension Yojana, LIC Pension Schemes, LIC Plan, एलआईसी सरल पेंशन योजना,

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हर के उम्र के लोगों के लिए निवेश की स्कीम चलाती है। आमतौर पर LIC में निवेश सुरक्षित माना जाता है। इसलिए लाखों लोगों ने LIC की स्कीम्स पैसा लगा रखा है। LIC सुरक्षित निवेश के साथ जोरदार रिटर्न देने का दावा करती है। LIC की एक स्कीम है सरल पेंशन योजना (Saral Pension Yojana)। इस स्कीम में एक बार एकमुश्त निवेश करना होता है. इसके बाद हर महीने पेंशन मिलने लगती है।

कौन खरीद सकता है पॉलिसी?

LIC की सरल पेंशन स्कीम को 40 साल की उम्र से लेकर 80 साल तक का व्यक्ति खरीद सकता है। इस स्कीम में अकेले या फिर पति-पत्नी साथ मिलकर निवेश कर सकते हैं। सरल पेंशन योजना में पॉलिसीधारक को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। अगर डेथ बेनिफिट की बात करें, तो पॉलिसीधारक की मृत्यु पर उसके नॉमिनी को निवेश की राशि वापस लौटा दी जाती है। इसके अलावा अगर पॉलिसी नहीं पसंद आती है, तो इसे छह महीने के भीतर सरेंडर भी किया जा सकता है।

रिटायरमेंट प्लान के लिए फिट स्कीम

सरल पेंशन स्कीम को रिटायरमेंट प्लान के तौर पर भी देखा जाता है। ये स्कीम रिटायरमेंट के बाद मिले पैसों के निवेश के लिए मुफीद बैठती है। हाल ही में रिटायर हुआ व्यक्ति पीएफ फंड और ग्रेच्युटी की रकम को इसमें निवेश कर सकता है और हर महीने पेंशन का लाभ उठा सकता है। इस स्कीम में कम से कम 12,000 रुपये सालाना की Annuity खरीदनी पड़ती है। वहीं, मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट नहीं है।

निवेश के बाद मिलती हैं ये सुविधाएं

सरल पेंशन स्कीम में निवेश करने के बाद सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर पेंशन लेने की सुविधा उपलब्ध है। अगर LIC कैलकुलेटर के हिसाब से देखें, तो अगर 42 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति 30 लाख रुपये का एन्युटी खरीदता है, तो उसे हर महीने 12,388 रुपये राशि पेंशन के रूप में मिलेगी. इस स्कीम में निवेश करने वाले पालिसीधारक को लोन की सुविधा भी मिलती है। इस स्कीम में निवेश के छह महीने बाद लोन ले सकते हैं। सरल पेंशन योजना की खास बात यह है कि जितनी पेंशन आपको शुरुआत में मिलती है, उतनी ही आपको पूरी जिंदगी मिलेगी। इस प्लान को ऑनलाइन खरीदने के लिए आप LIC की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर विजिट कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited