PF Account: घर बैठे मिनटों में जान सकते हैं अपने PF अकाउंट की पूरी डिटेल, आसान है तरीका
PF Account Balance: अब आप एक एसएमएस या मिस्ड कॉल के जरिए अपने पीएफ अकाउंट की पूरी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही ईपीएफओ पासबुक एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपका यूएन नंबर ईपीएफओ से पंजीकृत होना चाहिए। यहां देखें कैसे चेक करें अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस
कैसे चेक करें पीएफ अकाउंट बैलेंस
PF Account Balance Check Online, Sms, Missed call: एंप्लाई प्रोविडेंट फंड एक तरह का रिटायरमेंट प्लान है, जो कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद दिया जाता है। हालांकि जरूरत के अनुसार आप किसी भी वक्त इसे निकाल (PF Account) सकते हैं। ईपीएफ खाते में कर्मचारी और कंपनी हर महीने बराबर की राशि जमा करते हैं, यह कुल वेतन का 12 प्रतिशत होता है। कुछ कंपनियों में नये नियम के अनुसार दोनों राशि कर्मचारियों के वेतन से ली (PF Account Interest Rate) जाती है। इस पर ईपीएफओ आपको अच्छा ब्याज दर (PF Account Balance) देता है
वहीं जब पीएफ निकालना होता है या अपने पीएफ के बारे में जानने के लिए लोग परेशान होते है। लेकिन अब आपको अपने प्रोविडेन्ट फंड (PF) की जानकारी के लिए किसी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत या किसी अधिकारी के पैरवी की जरूरत नहीं है और न ही साइबर कैफे पर जाकर इसके लिए पैसे देने की जरूरत है। आप घर बैठे आप एक मिस्ड कॉल के जरिए पीएफ अकाउंट की पूरी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप मैसेज के जरिए भी ईपीएफ पासबुक एक्सेस कर सकते हैं।
इस एक पौधे की खेती कर बन सकते हैं करोड़पति, जानें क्या है इस पेड़ की खासियत
साथ ही ईपीएफ डिजिटल पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपका यूएन अकाउंट नंबर ईपीएफओ यानी प्रोविडन्ट फंड ऑर्गेनाइजेशन से पंजीकृत होना चाहिए। ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे कि, कैसे अपना यूएन नंबर लिंक कर आप एक मिस्ड कॉल या मैसेज के जरिए पीएफ अकाउंट की पूरी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं।
PF Account Login With UAN, कैसे पंजीकृत करें EPF पोर्टल से यूएएन नंबर
- सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Section पर जाकर For Employees पर क्लिक करें।
- यहां UAN Member E Sewa के ऑप्शन का चयन करें।
- यदि आप खुद कर्मचारी हैं तो यहां अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पैन कार्ड संख्या व अन्य डिटेल दर्ज करें।
- इसके बाद अप्रूवल सेक्शन में जाकर अपने सभी दस्तावेजों को अप्रूव कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका यूएएन नंबर जनरेट कर दिया जाएगा और इसे आपके खाते से लिंक कर दिया जाएगा।
यूएन नंबर रजिस्टर्ड हो जाने के बाद आप ऑनलाइन सभी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही समय समय पर अपने अकाउंट से संबंधित सबी डिटेल्स चेक कर सकेंगे। यहां हम आपको बताएंगे कि मिस्ड कॉल के जरिए कैसे चेक करें पीएफ अकाउंट की पूरी डिटेल।
How To PF Check Account Balance by Missed Call
- मिस्ड कॉल के जरिए ईपीएफ पासबुक का बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफो पर टोलफ्री नंबर जारी किया गया है।
- इसके लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से इस नंबर 9966044425 या 011-22901406 पर कॉल करें।
- मिस्ड कॉल जाते ही आपके नंबर पर एसएमएस के जरिए पीएफ खाते की डिटेल आ जाएगा।
- ध्यान रहे यह मिस्ड कॉल आपको ऊपर दिए हुए इसी नंबर पर करना होगा।
- इसके अलाना आप एसएमएस के जरिए भी अपने पीएफ अकाउंट की डिटेल प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
How To Check PF Account Balance by SMS, मैसेज के जरिए चेक करें पीएफ अकाउंट बैलेंस
- सबसे अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं।
- यहां EPFOHO UAN HIN लिखकर 7738299899 पर भेज दें।
- यदि आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो ENG टाइप करना होगा।
- रिप्लाई के तौर पर आपके पीएफ अकाउंट की पूरी डिटेल चयन किए गए भाषा में स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
How To Check PF Account Balance Online
ऑनलाइ भी पीएफ अकाउंट का बैलेंस व अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा। यहां Employee Centric Service पर क्लिक करें। अब View Passbook पर जाएं। यहां अपना UAN Number दर्ज करें। पासबुक स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
ध्यान रहे आपको इस दौरान काफी सतर्कता भी बरतनी है। किसी भी फर्जी कॉल या एसएमएस द्वारा पीएफ अकाउंट की जानकारी के झांसे में न आएं। आपकी जरा सी लगती आपको जीवनभर पछताने के लिए मजबूर सकती है। केवल आधिकारिक साइट व EPFO द्वारा जारी टोलफ्री नंबर से कोई डिटेल प्राप्त करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
UIDAI: आधार कार्ड फ्री अपडेट की बढ़ी डेडलाइन, ऐसे फौरन अपडेट करवा लें अपना आधार
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रु, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, कब मिलेंगे 2100 रु, जानें सबकुछ
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited