क्या होती है कॉरपोरेट FD? इन्वेस्ट करने पर मिलेंगे ये फायदे
कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट को कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट के नाम से भी जाना जाता है और ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है। जहां बैंक और पोस्ट ऑफिस आम फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं प्रदान करते हैं, वहीं कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों यानी NBFC द्वारा प्रदान की जाती हैं।
क्या होती हैं कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं, इन्वेस्ट कर इस तरह उठाएं फायदा
What Is Corporate FD: क्या आपको कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में पता है? आमतौर पर कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट को ही कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट कहा जाता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बारे में पता नहीं है और फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं के नाम पर हमें सिर्फ बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना का ही पता है। सामान्य FD योजना और कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट योजना में एक सामान्य अंतर तो यही है कि जहां सामान्य FD योजना बैंक प्रदान करता है, वहीं कॉर्पोरेट FD योजना NBFC यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं होती हैं।
सामान्य FD बनाम कॉर्पोरेट FDकॉर्पोरेट FD या फिर कंपनी FD टर्म डिपॉजिट योजनाएं होती हैं जिन्हें एक तय समय सीमा तक तय ब्याज दर पर होल्ड किया जाता है। अलग-अलग कॉर्पोरेट FD योजनाओं की मैच्योरिटी उन्हें ऑफर करने वाली कंपनियों के हिसाब से अलग-अलग होती है और यह कुछ महीनों से कुछ सालों के बीच हो सकती हैं। बैंक FD के मुकाबले कॉर्पोरेट FD पर आपको अधिक ब्याज दर मिलती है और साथ ही आम FD योजना के मुकाबले ये ज्यादा यूजर फ्रेंडली भी होती हैं। कॉर्पोरेट FD में लॉक-इन पीरियड कम होता है जिसकी वजह से आपको बेहतर लिक्विडिटी प्राप्त होती है और साथ ही कॉर्पोरेट FD में रिस्क, इन्वेस्टमेंट के अन्य विकल्पों के मुकाबले कम होता है।
यह भी पढ़ें: एप्पल ने इलेक्ट्रिक कार बनाने का प्लान किया रफा–दफा, ये रही इसकी वजह
बेस्ट कॉर्पोरेट FD योजनाएंआइये देश में मिलने वाली बेस्ट कॉर्पोरेट FD योजनाओं पर एक नजर डालते हैं:
महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड: महिन्द्रा की कॉर्पोरेट FD योजना में आपको 1 साल वाली FD पर 7.60% जितना ब्याज मिलता है। इसके साथ ही 2 साल वाली कॉर्पोरेट FD योजना पर 7.75% और 3 साल से 5 साल में मैच्योर होने वाली कॉर्पोरेट FD योजना पर 8.05% जितना ब्याज आपको मिलता है।
बजाज फाइनेंस लिमिटेड: इस लिस्ट में अगला नाम बजाज फाइनेंस की कॉर्पोरेट FD योजना का है। बजाज फाइनेंस की कॉर्पोरेट FD योजना में 1 साल वाली FD पर आपको 7.40%, 2 साल वाली FD योजना पर 7.50%, 3 साल वाली FD योजना पर 7.55%, 4 साल वाली FD योजना पर 7.35% और 5 साल में मैच्योर होने वाली कॉर्पोरेट FD योजना पर आपको 8.05% जितना ब्याज मिलता है।
ICICI होम फाइनेंस: ICICI होम फाइनेंस की कॉर्पोरेट FD योजना में 1 साल वाली FD पर आपको 7.25%, 2 साल वाली FD पर 7.55%, 3 साल वाली FD पर 7.65%, 4 साल वाली FD योजना पर 7.60% और 5 साल वाली कॉर्पोरेट FD योजना पर 7.50% जितना ब्याज मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Investments: ओह! दुनिया के टॉप अरबपति कहां इन्वेस्ट करते हैं पैसा, रिपोर्ट में खुल गया राज
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के जरिये सुरक्षित करें अपनी बेटी का भविष्य, जानिए SSY के बारे में सब कुछ
UIDAI: आधार कार्ड फ्री अपडेट की बढ़ी डेडलाइन, ऐसे फौरन अपडेट करवा लें अपना आधार
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रु, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, कब मिलेंगे 2100 रु, जानें सबकुछ
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited