Travel Destinations: इन अनोखी और खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर, रोमांच से भरा होगा सफर
Unique Travel Destination In India: इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 3 अनोखे और कम-भीड़ वाले डेस्टिनेशन की जानकारी देंगे। ये जगहें भीड़ से दूर शांति और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करने के लिए जानी जाती हैं। परिवार के साथ या फिर अकेले भी इन अनोखी और खूबसूरत जगहों को आप एक्सप्लोर करने का प्लान कर सकते हैं।

Travel Destinations
Travel Destinations: नॉर्थ से लेकर साउथ तक भारत में घूमने-फिरने के लिए तमाम जगहे हैं जहां पर्यटक जाकर 2 पल सुकून से बिता सकते हैं। अगर आप किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां जाकर आपको खुदको तरोताजा कर सकें तो ऐसा संभव है। शहर की चिल्लम चिल्ली से दूर इन 3 जगहों की यात्रा का प्लान आप अपनी बकेटलिस्ट में शामिल कर सकते हैं। प्रकृति से जुड़ा ये सफर रोमांच से भरपूर होगा जहां आप परिवार के साथ या फिर अकेले एक शानदार ट्रिप को प्लान कर सकते हैं।
जीरो घाटी: अरुणाचल प्रदेश में स्थित जीरो घाटी इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है। जीरो घाटी अरुणाचल का सबसे शांत और सांस्कृतिक स्थल है। यह घाटी हरियाली और खूबसूरत वातावरण के लिए पर्यटकों का ध्यान खींचती है। अपातानी जनजाति की संस्कृति को करीब से आप यहां महसूस कर सकते हैं। ट्रैकिंग के साथ ही आप यहां लोक संगीत उत्सव में शिरकत कर सकते हैं।
तवांग: इस लिस्ट में नंबर 2 पर तवांग का नाम आता है। तवांग की विशेषता यह है कि यहां भारत का दूसरा सबसे बड़ा बौद्ध मठ स्थित है। तवांग मोनेस्ट्री, सेला पास, माधुरी झील यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। बौद्ध संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य का मिलाजुला अनुभव करने के लिए आप यहां जा सकते हैं।
मुनस्यारी: उत्तराखंड में स्थित मुनस्यारी हिल स्टेशन इस लिस्ट में नंबर 3 पर है। पंचाचुली पर्वत श्रृंखला के दृश्य देखने के लिए आप यहां जा सकते हैं। मुनस्यारी ट्रेकिंग हब भी है। खलिया टॉप ट्रेक, मिलम ग्लेशियर ट्रेक, थामरी कुंड यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। कम भीड़भाड़ वाली लोकेशन की तलाश यहां आकर आपकी पूरी हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

IRCTC ने बनाया हनीमून का शानदार पैकेज, पार्टनर का हाथ पकड़ घूमें शानदार समुद्री किनारा

झुलसती गर्मी में कर रहे हैं शादी तो Honeymoon के लिए बेस्ट रहेगी ये जगहें, भारत की हैं सबसे ठंडी डेस्टिनेशन

कोंकण के पश्चिमी तट में छिपी हैं घूमने की ये 7 शानदार जगहें, तारकर्ली से दापोली, देखें ये स्वर्ग से सुंदर नजारे

रेलवे के साथ एक बार में घूमें पूरा दक्षिण भारत, IRCTC लेकर आया एक खास पैकेज, सस्ते में होगी ट्रिप

Monsoon Treks: उत्तराखंड में मानसून के 4 खूबसूरत ट्रेक्स, हर कदम पर मिलेगा स्वर्ग सा नजारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited