IRCTC Tour Package 2025 (photo: canva)
IRCTC Tour Package 2025: कम बजट में आकर्षक ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये पैकेज आपके लिए ही है। आईआरसीटीसी ने 'Queen Of Shimla With Hatu Temple Narkanda Ex Shimla' नाम से बेहद ही आकर्षक और किफायती टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आपको शिमला और हाटू माता मंदिर, नारकंडा घूमने का मौका मिल रहा है। शिमला भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश का एक शहर है। पर्यटकों के बीच शिमला काफी ज्यादा पॉपुलर है जिसे अक्सर -पहाड़ों की रानी कहा जाता है। चीड़, रोडोडेंड्रोन और ओक के जंगलों से घिरा शिमला ठंडी, बर्फीली सर्दियों का अनुभव कराता है। यह शहर अपनी इमारतों के लिए भी फेमस है।
3 दिन और 2 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 22 अक्टूबर 2025 को शिमला रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड से जाखू मंदिर, हनुमान मंदिर के लिए प्रस्थान और होटल पर ड्रॉप किया जाएगा। दूसरे दिन नाश्ते के बाद हाटू मंदिर नारकंडा के लिए प्रस्थान करें और वापसी में कुफरी की यात्रा करें और शाम को मॉल रोड पर जाएं। गौर करने वाली बात ये है कि 22 अक्टूबर के अलावा अपनी सहूलियत के हिसाब से आप किसी भी दिन पैकेज के लिए बुकिंग कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड तक आपको खुद पहुंचना होगा।
ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्चा पैकेज में ही शामिल है। शानदार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। खर्चे की बात करें तो सिंगल शेयरिंग में ट्रिप आपको 16,380 रुपए में मिलेगी। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में किराया क्रमश: 11,970 रुपए और 11,170 रुपए तय किया गया है। 5 से 11 साल तके बच्चों के लिए किराया 9,570 तय किया गया है।
इस पैकेज का कोड NCH37 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्प के माध्यम से आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर- 7888831633, 7888831635 संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।