मेड इन इंडिया होगा Nothing Phone 3, लॉन्च से पहले कंपनी ने की घोषणा

Nothing Phone (3) to Be Made in India: नथिंग फोन 3 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8-सीरीज प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम और UFS 4.0 स्टोरेज होने की संभावना है।

Nothing Phone 3

Nothing Phone (3)

Nothing Phone (3) to Be Made in India: लंदन की स्मार्टफोन कंपनी नथिंग ने भारत में अपने विस्तार को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि अब उसका रिटेल नेटवर्क देशभर में 2,000 से बढ़कर 10,000 स्टोर्स तक पहुंच गया है। यह विस्तार पिछले साल की शुरुआत से अब तक हुआ है। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि Nothing Phone (3) को पूरी तरह से भारत में बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23, S24, S25 Ultra पर जबरदस्त छूट: जानें आपके लिए कौन-सा फोन है बेस्ट

कंपनी के को-फाउंडर और इंडिया प्रेसिडेंट Akis Evangelidis ने कहा, "भारत Nothing के लिए शुरू से ही एक अहम बाजार रहा है। हमारी हर स्मार्टफोन यूनिट यहीं बनाई गई है और अब नया Phone (3) भी इसी सूची में शामिल हो गया है।"

उन्होंने बताया कि Phone (3) को पूरी तरह से भारत में बनाया जाएगा, जो 'Make in India' पहल के तहत कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह फोन नथिंग का पहला सच्चा फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, जिसमें कंपनी की अब तक की सबसे बेहतरीन तकनीक दी जाएगी।

इवेंजेलिडिस ने यह भी कहा कि नथिंग भारत में अपनी स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग, टैलेंट और इनोवेशन में निवेश को और बढ़ा रही है। Phone (3) भारतीय यूजर्स के लिए एक खास अनुभव लाने वाला है, और कंपनी को इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है।

नथिंग फोन 3 लॉन्च: क्या उम्मीदें

नथिंग फोन 3 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8-सीरीज प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम और UFS 4.0 स्टोरेज होने की संभावना है। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि स्मार्टफोन में बड़े AI अपग्रेड हो सकते हैं, जिससे स्मार्ट क्षमताएं सामने आ सकती हैं।

कैमरा सपोर्ट की बात करें तो फोन में 3 रियर कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। उम्मीद हैं कि स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी होगी जो 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited