बाप रे! इस कंपनी ने स्मार्टफोन में लगा दिया DSLR कैमरा, भारत में हुआ लॉन्च
Honor Magic 6 Pro 5G Launched in India: ऑनर मैजिक 6 प्रो में तीन रियर कैमरे हैं। इसमें OIS सपोर्ट और 100x डिजिटल जूम के साथ 180 मेगापिक्सल 2.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का 3D डेप्थ और वाइड एंगल लेंस मिलता है। इसमें 66W वायरलेस चार्जिंग भी है।
Honor Magic 6 Pro 5G (Image-Honor)
Honor Magic 6 Pro 5G Launched in India: ऑनर ने अपने सबसे दमदार फोन Honor Magic 6 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 180 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और तीन रियर कैमरे से लैस किया गया है। यह अब तक किसी भी फोन में आने वाला संभवत पहला फोन है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सिर्फ इतना ही नहीं इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 6.8 इंच का LTPO डिस्प्ले भी मिलता है। यानी फोन काफी दमदार फीचर्स से लैस है।
Honor Magic 6 Pro 5G Price: भारत में कितनी है कीमत
ऑनर मैजिक 6 प्रो 5G को ब्लैक और एपी ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह सिंगल स्टोरेज में आता है। इसके 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 89,999 रुपये है। फोन को 15 अगस्त से अमेजन इंडिया और मेनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
6.8 इंच का क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले
ऑनर मैजिक 6 प्रो में 6.8 इंच का फुल-एचडी+ क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 1Hz से 120Hz तक अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 93.20 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 5,000 निट्स की पीक HDR ब्राइटनेस और 4320Hz की PWM डिमिंग फ्रीक्वेंसी का सपोर्ट है।
स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर
फ्लैगशिप फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज मिलती है। फोन में एंड्रॉयड 14 आधारित कंपनी के MagicOS 8.0 इंटरफेस मिलता है।
180 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो
यह फोन का मुख्य हाइलाइट्स है। ऑनर मैजिक 6 प्रो में तीन रियर कैमरे हैं। जिसमें प्राइमरी कैमरा f/1.4 से f/2.0 के वेरिएबल अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल H9000 HDR कैमरा, दूसरा OIS सपोर्ट और 100x डिजिटल जूम के साथ 180 मेगापिक्सल 2.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और तीसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का 3D डेप्थ और वाइड एंगल लेंस मिलता है।
66W वायरलेस चार्जिंग
सिर्फ इतना ही नहीं फोन में 66W वायरलेस चार्जिंग और 80W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,600mAh की बैटरी भी मिलती है। कंपनी का कहना है कि फोन को 40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। यानी हर एक डिपार्मेंट में फोन को काफी दमदार बनाया गया है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
ASUS का नया AI लैपटॉप, ExpertBook P5405 भी भारत में हुआ लॉन्च, जानें खासियत
कल से शुरू होगी iPhone 16 की पहली सेल, ऑफर्स-डिस्काउंट से लेकर कीमत तक, जानें सबकुछ
Amazon फ्री में दे रहा Apple iPhone 15! करना होगा ये काम
Flipkart Big Billion Day Sale: 40 हजार से कम में मिलेंगे ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन, मिल रहा 50 हजार का डिस्काउंट
7,999 रुपये में लॉन्च हुआ Samsung का नया स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा और HD+ डिस्प्ले
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited