Honor 90 5G Smartphone: 200मेगापिक्सल कैमरे वाला 'ऑनर 90 5जी' भारत में लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

Honor 90 5G Smartphone Features: ऑनर ने गुरुवार को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में एक नया 'ऑनर 90 5जी' स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ऑनर 90 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी में आएगा, जिनकी कीमत 37,999 रुपये और 39,999 रुपये है

Honor 90 5G Smartphone Features

Honor 90 5G Smartphone Features

तस्वीर साभार : IANS

Honor 90 5G Smartphone: ऑनर ने गुरुवार को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में एक नया 'ऑनर 90 5जी' स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ऑनर 90 में 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले 120HZ के रिफ्रेश रेट साथ, 5000 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिसपेट का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, ऑनर 90 में फ्रंट में 50 MP का कैमरा है, जो डिटेल्स से भरपूर शानदार सेल्फी खींचने में मदद करता है।

Honor 90 5G Smartphone Price

ऑनर 90 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी में आएगा, जिनकी कीमत 37,999 रुपये और 39,999 रुपये है। कंपनी ने ऐलान किया है कि ऑफर के साथ 8GB+256GB वैरिएंट के लिए कीमत 27,999 रुपये और 12GB+512GB वैरिएंट के लिए 29,999 रुपये है! यह फोन तीन कलर- एमराल्ड ग्रीन, डायमंड सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक में 18 सितंबर से अमेज़न और रिटेल चैनलों पर उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 5000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो हमेशा ऑन रहने वाले यूजर्स को मजबूत बैकअप देता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्मार्टफोन 19.5 घंटे तक लगातार वीडियो स्ट्रीमिंग प्रदान कर सकता है।

Honor 90 5G Smartphone Camera

ऑनर 90 रेजुलेशन 2664x1200 के साथ आता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसमें 200 मेगापिक्सल (एमपी) मेन कैमरा, 12 एमपी अल्ट्रा-वाइड और 2एपी डेप्थ कैमरा शामिल है। ऑनर 90 लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 आधारित मैजिकओएस 7.1 पर चलता है, और मैजिक टेक्स्ट जैसी बेहतर स्मार्ट फीचर्स के साथ एक पंच पैक करता है।

सीईओ माधव शेठ ने लॉन्च इवेंट में कहा कि लीडिंग टेक्नोलॉजी के साथ कंज्यूमर को सशक्त बनाने पर ध्यान देने के साथ, ऑनर लगातार डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, बैटरी टेक सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में इनोवेशन लाने की दिशा में काम कर रहा है. ऑनर के मजबूत नेटवर्क और वैल्यू चेन का फायदा उठाते हुए, हम ऑनर 90 5जी के लॉन्च के साथ इंडियन शोर्स पर पहला स्मार्टफोन पेश कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited