पहलवान मोहित कुमार ने रचा इतिहास, बने अंडर-20 विश्व चैंपियन
भारत के युवा पहलवान मोहित कुमार ने इतिहास रच दिया है वो दीपक पूनिया के बाद कुश्ती में अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं।
मोहित कुमार (SAI Media)
अम्मान (जॉर्डन): भारत के मोहित कुमार बुधवार को पुरुषों के 61 किग्रा भार वर्ग में रूस के एल्डर अखमदुनिनोव को हराकर 2018 के बाद विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बने जबकि प्रिया खिताब जीतने वाली देश की दूसरी महिला खिलाड़ी बनने की राह पर हैं।
मोहित फाइनल में एक समय 0-6 से पीछे चल रहे थे लेकिन इसके बाद रूस का खिलाड़ी अपनी लय खो बैठा जिसका भारतीय पहलवान ने पूरा फायदा उठाकर लगातार नौ अंक बनाए। अब सीनियर स्तर पर खेल रहे दीपक पूनिया 2018 में जूनियर चैंपियनशिप जीतने वाले आखिरी भारतीय पहलवान थे।
जयदीप ने 74 किग्रा में किर्गिस्तान के झाकशिलिक रुस्लानोविच बैताशोव को हराकर कांस्य पदक जीता। भारतीय पुरुष फ्रीस्टाइल टीम ने अब तक पांच पदक जीते हैं। मंगलवार को सागर जगलान (79 किग्रा) ने रजत पदक, जबकि दीपक चहल (97 किग्रा) और सागर (57 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता था।
इस बीच महिलाओं के वर्ग में प्रिया ने 76 किग्रा के फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने सेमीफाइनल में अमेरिका की केनेडी एलेक्सिस ब्लेड्स को हराया। गुरुवार को फाइनल में उनका मुकाबला जर्मनी की लोरा सेलाइन कोहेन से होगा। पिछले साल अंतिम पंघाल विश्व जूनियर चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थी। उन्होंने 53 किग्रा भार वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
SA vs PAK 3rd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: गाबा में बारिश का दौर जारी , पहले सेशन के बाद AUS का LIVE Cricket Score 28-0
SA vs PAK 3rd T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs SA 2nd T20 Highlights: रीजा हेंड्रिक्स ने खेली शतकीय पारी, द.अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ जीती सीरीज
Aaj ka Toss koun Jeeta IND vs AUS 3rd Test: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited