IND vs ENG: पहले वनडे में चला गंभीर के तुरुप का इक्का तो जायसवाल ने किया निराश
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। एक खिलाड़ी ने अपने डेब्यू को 3 विकेट लेकर यादगार बना लिया, लेकिन दूसरे ने निराश किया। आइए जानते हैं कैसा रहा डेब्यू पर दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन।

भारत और इंग्लैंड (साभार-BCCI)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों ने अपना वनडे डेब्यू किया। हर्षित राणा को अर्शदीप सिंह की जगह मौका दिया गया तो यशस्वी जायसवाल को विराट के न खेलने का फायदा हुआ और उन्हें डेब्यू कैप मिली। टी20 डेब्यू से विवादों में रहे हर्षित ने आखिरकार वनडे में आधिकारिक रुप से इस फॉर्मेट का आगाज किया।
पहले ही मैच में किया प्रभावित
हर्षित राणा के लिए वनडे में डेब्यू का अनुभव उतना अच्छा नहीं रहा। पहले ओवर में 11 रन खर्चने वाले हर्षित ने दूसरे ओवर में 26 रन लुटाए। लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने वापसी की और अपना पहला वनडे विकेट लिया। इसमें उनकी मदद की दूसरे डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल ने जिन्होंने मिडविकेट से पीछे की ओर 21 मीटर की दौड़ लगातार बेन डकेट का कैच लपक लिया।
राणा ने दो गेंद बाद हैरी ब्रूक (00) को भी राहुल के हाथों कैच करा दिया और अपना दूसरा विकेट हासिल किया। उनका तीसरा शिकार खराब फॉर्म में चल रहे लियाम लिविंग्सटन बने जो 5 रन बनाकर आउट हुए। हर्षित राणा का डेब्यू यादगार रहा। उन्होंने 7 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
फीकी रही यशस्वी जायसवाल की शुरुआत
राणा के अलावा इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने भी अपना वनडे डेब्यू किया। हालांकि, वह इसे यादगार नहीं बना पाए। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके जायसवाल वनडे डेब्यू पर थोड़े फीके रहे। उन्होंने 22 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 15 रन की पारी खेली। वह जोफ्रा आर्चर की गेंद पर फिल सॉल्ट के हाथों लपके गए। अगर विराट कोहली दूसरे मुकाबले में वापसी करते हैं तो ऐसे में जायसवाल का प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

SRH vs RR Live, लाइव क्रिकेट स्कोर: हेड का घर में गरजा बल्ला, जड़ दिया अर्धधशत, हैदराबाद का स्कोर 123/1

New Zealand vs Pakistan 4th T20 Highlights: न्यूजीलैंड ने उड़ाए पाकिस्तान के होश, टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा

SRH Vs RR Toss LIVE Updates: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, लिया यह फैसला

IPL 2025 में हुई शार्दुल ठाकुर की एंट्री, इस टीम में अचानक मिली जगह

Aaj Ka Toss Kaun Jeeta, PAK vs NZ 4th T20: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited