PAK vs NZ, World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने अभ्यास मैच में दी पाकिस्तान को पटखनी, रचिन रवींद्र और चैपमैन बने जीत के हीरो

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा है। कीवी बल्लेबाजों ने मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और सऊद शकील की मेहनत पर पानी फेर दिया।

Kane Williamson Rachin Ravindra

केन विलियमसन और रचिन रवींद्र

हैदराबाद: शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में हार का सामना करना पड़ा। केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जीत के लिए मिले 346 रन के लक्ष्य को 38 गेंद और 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। कीवी टीम की जीत के हीरो युवा रचिन रवींद्र रहे। रवींद्र ने 72 गेंद में 97 रन की पारी खेली।रवींद्र भले ही शतक से चूक गए लेकिन उनकी अगुवाई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने मोहम्मद रिजवान के शतकीय प्रयास पर पानी फेर दिया। उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 54(50), डेरिल मिचेल ने 59(57) और मार्क चैपमैन ने 41 गेंद 65 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई। कीवी सलामी बल्लेबाज रचिन

रिजवान ने खेली थी 103 रन की शानदार पारी

रिजवान ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 103 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 94 गेंद का सामना करके नौ चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान बाबर आजम ने भी भारतीय धरती पर अपने पहले मैच में 80 रन की आकर्षक पारी खेली जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं। सऊद शकील ने भी 75 रन बनाए, जिससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 345 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

केन विलियमसन ने की शानदार वापसी

कप्तान केन विलियमसन ने लंबे समय बाद वापसी करते हुए अर्धशतक बनाया जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के इस स्कोर को बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रवींद्र ने पारी का आगाज करते हुए 72 गेंद पर 97 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल है। विलियमसन (54) और डैरेल मिशेल (59) ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले अर्धशतक पूरे किये जबकि मार्क चैपमैन ने 41 गेंद पर नाबाद 65 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड ने 43.4 ओवर में पांच विकेट पर 346 रन बनाकर विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत हासिल की।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited