Who Won Yesterday Cricket Match (12 February, 2025): कल का मैच कौन जीता? IND vs ENG, भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को दी मात,देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IND vs ENG, Who Won Yesterday Third ODI Match (कल का मैच कौन जीता?): भारत ने इंग्लैंड को तीन मैच की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 142 रन के बड़े अंतर से मात देकर 3-0 के अंतर से अपने नाम कर ली है। जानिए कैसा रहा अहमदाबाद में खेले गए तीसरे मुकाबले के पल-पल का हाल?

Kal Ka Match Kaun Jeeta

भारत बनाम इंग्लैंड कल का मैच कौन जीता

IND vs ENG, Who Won Yesterday Match (कल का मैच कौन जीता?): रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड का तीन मैच की सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। अहमदाबाद में बुधवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने 142 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऐसे में भारतीय टीम 50 ओवर में 356 रन बनाकर ढेर हो गई। शुभमन गिल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 112 रन की पारी खेली। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा। इसके बाद जीत के लिए मिले 357 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

इंग्लैंड ने जीता टॉस: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीता। लेकिन पिछले दो मैचों से अलग इस बार उन्होंने टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

खराब रही टीम इंडिया की शुरुआत: भारतीय टीम की शुरुआत तीसरे वनडे में खराब रही। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मार्क वुड का शिकार बना। फिल साल्ट ने उनका शानदार कैच लपका। पिछले मैच के शतकवीर रोहित इस मुकाबले में केवल 1 रन बना सके।

विराट-गिल ने संभाला मोर्चा

रोहित शर्मा के 6 के स्कोर पर आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली और दूसरे ओपनर शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को 9.5 ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 58 गेंद में पूरी हुई। इसके बाद दोनों ने टीम को 16.4 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। दूसरे विकेट के लिए विराट-गिल के बीच शतकीय साझेदारी 96 गेंद में पूरी हुई। इसी दौरान गिल ने 51 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से अपना सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक पूरा किया।

फॉर्म में लौटे विराट जड़ा अर्धशतक

गिल के बाद विराट कोहली भी 50 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। अर्धशतक पूरा करने के बाद विराट कोहली एक बार फिर आदिल राशिद की फिरकी में फंस गए और विकेट के पीछे फिल साल्ट के हाथों लपके गए। विराट फॉर्म में लौटने में सफल रहे और 52(55) रन पर उनकी पारी का अंत हुआ। विराट 122 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

गिल-अय्यर ने पहुंचाया 200 के पार, गिल ने जड़ा शतक

विराट के आउट होने के बाद गिल को श्रेयस अय्यर का साथ मिला। अय्यर और गिल ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों खिलाड़ियों ने दोनों छोर से हल्ला बोल दिया। इसी क्रम में टीम इंडिया 23.3 ओवर में 150 और 30.4 ओवर में 200 रन के पार पहुंच गई। गिल ने 95 गेंद में 14 चौके और 2 छक्के की मदद से अपने वनडे करियर का सातवां शतक पूरा कर लिया। वहीं अय्यर ने अपना अर्धशतक 43 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा किया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी 85 गेंद में पूरा हुई। इसके बाद गिल 226 के स्कोर पर आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 102 गेंद में 112 रन बनाए।

अय्यर ने जड़ा आतिशी अर्धशतक

गिल के आउट होने के बाद एक छोर अय्यर ने संभाले रखा दूसरे छोर पर उन्हें केएल राहुल का साथ मिला। लेकिन ये साझेदारी ज्यादा लंबी नहीं हो सकी। दोनों ने मिलकर टीम को 250 रन के पार पहुंचाया। 259 के स्कोर पर अय्यर भी राशिद की गेंद पर गच्चा खाकर साल्ट के हाथों लपके गए। उनकी गेंद को फ्लिक करने की कोशिश नाकाम रही। अय्यर ने 78 रन बनाए।

केएल राहुल ने खेली 40 रन की पारी

अय्यर के आउट होने के बाद एक छोर केएल राहुल ने संभाला लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने लगे। देखते हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल चलते बने लेकिन इन्होंने भारत को 300 रन के पार पहुंचा दिया। हार्दिक 17 रन बनाकर राशिद की गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं अक्षर 13 रन बनाकर जो रूट का शिकार बने। 333 के स्कोर पर राहुल भी 40 रन बनाकर साकिब महमूद की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए।

पुछल्ले बल्लेबाजों ने पहुंचाया 350 के पार

अंत में पुछल्ले बल्लेबाजों ने कोशिश करके टीम को 350 रन के पार पहुंचा दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने 14, हर्षित राणा ने 13 और अर्शदीप ने 2 रन बनाए। अर्शदीप पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। कुलदीप 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम 50 ओवर में 356 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट आदिल राशिद ने लिए। 2 विकेट मार्क वुड के खाते में गए। 1-1 सफलता साकिब महमूद, गस एटकिंस और जो रूट को मिली।

साल्ट-डकेट ने दिलाई इंग्लैंड को शानदार शुरुआत

जीत के लिए 357 रन के विशाल लक्ष्य का पीछ करने उतरी इंग्लैंड की टीम को फिल साल्ट और बेन डकेट की जोड़ी ने आतिशी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से पहले विकेट के लिए 50 रन 5.2 गेंद में जोड़ लिए। पारी के पांचवें ओवर में डकेट ने वनडे डेब्यू कर रहे अर्शदीप सिंह की गेंद पर लगातार चार चौके जड़े। ऐसे में अर्शदीप ने अपने अगले ओवर की दूसरी गेंद पर डकेट को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया। डकेट 34(22) रन बना सके।

60 के स्कोर पर लगा इंग्लैंड को पहला झटका

60 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा। इसके बाद अर्शदीप ने नौवें ओवर की चौथी गेंद पर फिल साल्ट को अक्षर पटेल के हाथों कैच करा दिया। साल्ट ने 23(21) रन बनाए। 80 के स्कोर पर इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट चुकी थी। जो रूट और टॉम बैंटन कमान संभाल चुके थे। दोनों ने मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। लेकिन 126 के स्कोर पर कुलदीप यादव बैंटन को शानदार गेंद पर गच्चा दे दिया। बैंटन 38(41) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जो रूट को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया। रूट 24(29) रन बनाकर पवेलियन लौटे।

161 रन पर इंग्लैंड ने गंवा दिए थे 6 विकेट

134 के स्कोर पर इंग्लैंड के टॉप 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। कप्तान बटलर से टीम को संभालने की आस थी लेकिन हर्षित राणा ने उन्हें बोल्ड कर दिया। बटलर 6 रन बना सके। इसके बाद राणा ने हैरी ब्रूक को भी बोल्ड कर दिया। उन्होंने 19 रन बनाए। 161 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की हार पक्की हो गई थी। गस एटकिंसन एक छोर थामे रहे और दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। लिविंगस्टोन 9, आदिल राशिद 0, मार्क वुड 9 और साकिब महमूद 2 रन बना सके। इंग्लैंड की टीम 214 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए 2-2 विकेट अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या ने लिए। एक-एक सफलता वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को मिली।

मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज:

भारतीय टीम को उपकप्तान शुभमन गिल को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। सीरीज में गिल ने कुल 259 रन एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से बनाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited