IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन की एक गलती टीम इंडिया पर पड़ी भारी, भारतीय टीम पर 5 रनों की पेनल्टी, 5/0 से पारी शुरू करेगा इंग्लैंड
5 Penalty Runs on Team India : राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पर अंपायर द्वारा सख्त एक्शन लिया गया है। टीम पर 5 रनों की पेनल्टी लगाई गई है। इसके पीछे की मुख्य वजह रविचंद्रन अश्विन हैं जिन्होंने बैटिंग करने के दौरान एक नियम का उल्लंघन कर दिया है।
रविचंद्रन अश्विन
5 Penalty Runs on Team India : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने बल्लेबाजी करने के दौरान एक बड़ी गलती कर दी जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ सकता है। दरअसल तीसरे टेस्ट मैच के पहले सेशन के दौरान रविचंद्रन अश्विन बॉल को बल्ले से टच करने के बाद स्टंप लाइन के आगे चले गए और पिच के बीच में दौड़ते हुए पाए गए।
अश्विन की ये हरकत अंपायर को पसंद नहीं आई और उन्होंने पिच पर दौड़ने के टीम इंडिया पर 5 रनों के पेनल्टी लगा दी। दरअसल नियमों के मुताबिक कोई भी बल्लेबाज बॉल खेलने के बाद क्रीज के 5 फीट के आगे पिच पर स्टंप लाइन के सामने नहीं आ सकता है क्योंकि इससे फुट मार्क बन जाते हैं और पिच खराब हो जाती है। ऐसे में पहले अंपायर द्वारा वार्निंग दी जाती है और दोबारा ऐसा होता है तो 5 रनों की पेनल्टी भी लगाई जाती है।
5/0 से शुरू होगी इंग्लैंड की पारी
नियमों के मुताबिक ये 5 रन भारत के स्कोर से नहीं काटे जाएंगे बल्कि इंग्लैंड जब बल्लेबाजी करने आएगी तब उसके खाते में जुड़ जाएंगे ।ऐसे में इंग्लैंड की पारी 5/0 से शुरू होने वाली है। बता दें कि इससे पहले इसी मैच में पहले दिन के तीसरे सेशन में रवींद्र जडेजा भी डेंजर जोन पर आ गए थे जिसके बाद अंपायर ने वार्निंग दी थी। हालांकि जब अश्विन ने ये गलती की तो इस पर अंपायर ने एक्शन लेते हुए 5 रनों की पेनल्टी लगा दी।
ये कहते हैं एमसीसी के नियम
एमसीसी के अनुचित खेल के अंतर्गत आने वाले नियम 41.14.1 के अनुसार ‘पिच को जानबूझकर या जिससे बचा जा सकता है वह क्षति पहुंचाना अनुचित है। यदि स्ट्राइकर गेंद को खेलते हुए सुरक्षित क्षेत्र में प्रवेश करता है तो उसे इसके तुरंत बाद वहां से हटना होगा।नियम के अनुसार ‘यदि कोई अंपायर मानता है कि पिच पर उसकी उपस्थिति उचित कारण के बिना है तो बल्लेबाज को जिस क्षति से बचा जा सकता था उसे पहुंचाने वाला माना जाएगा।’नियम के अनुसार एक टीम को ‘पहली और अंतिम चेतावनी’ मिलेगी जो पूरी पारी के दौरान लागू होगी।अगर पारी के दौरान टीम के किसी भी सदस्य द्वारा अपराध दोहराया जाता है तो बल्लेबाजी करने वाली टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगेगी।
मजबूत स्थिति में भारतीय टीम
बता दें कि भारतीय टीम की पारी फिलहाल जारी है। खबर लिखे जाने तक टीम ने 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। रविचंद्रन अश्विन और ध्रूव जुरेल क्रीज पर डटे हुए् हैं। इससे पहले रवींद्र जडेजा और कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को आगे की ओर ले गए। वहीं सरफराज खान ने भी डेब्यू पर ही कमाल किया और तेज अर्धशतक जड़कर सभी का दिल जीत लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited