भारतीय महिला क्रिकेटर के होटल के कमरे में हुई चोरी, बताया लंदन में ये कीमती सामान हुआ गायब
भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। भाटिया इंग्लैंड दौरे पर भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थीं।
- तानिया भाटिया का लंदन में सामान चोरी
- भाटिया ने ट्वीट कर घटना के बारे में बताया
- भाटिया हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटी हैं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से धूल चटाई। भारत ने 23 साल बाद इंग्लैंड से उसकी सरजमीं पर सीरीज जीती। भारतीय टीम ऐतिहासिक जीत के बाद देश लौट आई है। भारत आने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि लंदन में उनके होटल कमरे से कीमती सामान चोरी हो गया, जिसमें कैश भी शामिल था। भाटिया ने सोशल मीडिया पर चोरी की वारदात की जानकारी दी।
भाटिया ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, 'मैरियट होटल लंदन मैडा वेले के मैनेजमेंट से हैरान और निराश हूं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के दौरे पर होटल में ठहरने के दौरान कोई मेरे निजी कमरे में आया और मेरा बैग चुराकर ले गया। बैग में कैश, कार्ड, घड़ियां और ज्वेलरी थी। यह बेहद असुरक्षित है।' क्रिकेटर ने इस मामले की जांच की मांग की है और साथ ही जल्द समाधान की उम्मीद जताई। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पसंदीदा होटल में सुरक्षा की कमी को आश्चर्यजनक बताया।
संबंधित खबरें
भाटिया ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मैं इस मामले की त्वरित जांच की मांग और समाधान की उम्मीद करती हूं। ईसीबी के पसंदीदा होटल में सुरक्षा की कमी हैरान करने वाली है। उम्मीद है कि वे घटना का संज्ञान लेंगे।' 24 वर्षीय खिलाड़ी की शिकायत पर होटल ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से जवाब दिया और लिखा, 'तानिया, हमें यह सुनकर खेद है। कृपया अपना नाम और ईमेल पता के अलावा अपने आरक्षण के विवरण को साझा करें, ताकि हम इसकी जांच कर सके।'
गौरतलब है कि भाटिया इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे स्क्वाड का हिस्सा थीं। हालांकि, उन्हें दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ऋचा घोष टी20 सीरीज में भारत की विकेटकीपर थीं जबकि यास्तिका भाटिया ने वनडे सीरीज में दमखम दिखाया।। तानिया आगामी एशिया कप 2022 में भारत के स्क्वाड में हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मोहम्मद अकरम को राजनीति और खेल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को घटनाओं और किस्सों की बारीकियों में गोता लगाना पसंद है। 6 साल से ज्यादा का पत्रक...और देखें
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: गाबा में बारिश का दौर जारी , पहले सेशन के बाद AUS का LIVE Cricket Score 28-0
ZIM vs AFG 3rd T20 Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
SA vs PAK 3rd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
SA vs PAK 3rd T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs SA 2nd T20 Highlights: रीजा हेंड्रिक्स ने खेली शतकीय पारी, द.अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ जीती सीरीज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited