World Cup 2023: सुपरस्टार रजनीकांत विश्व कप 2023 में होंगे स्पेशल गेस्ट, मिला गोल्डन टिकट

Rajnikanth gets World Cup 2023 Golden Ticket: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहा है और इस खास टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई देश के कुछ खास व नामी हस्तियों को गोल्डन टिकट भेंट कर रहा है। इस फेहरिस्त में अपना सुपरस्टार रजनीकांत का नाम भी जुड़ गया है।

author-
भाषा

Updated Sep 19, 2023 | 06:00 PM IST

Rajinikanth presented with World Cup 2023 Golden Ticket by Jay Shah

जय शाह ने रजनीकांत को भेंट किया गोल्डन टिकट (BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023
  • सुपरस्टार रजनीकांत को मिला टूर्नामेंट का गोल्डन टिकट
  • बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया खास तोहफा
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को गोल्डन टिकट प्रदान किया जिससे वह अगले महीने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) विश्व कप (World Cup 2023) में ‘विशिष्ट अतिथि’ होंगे। इस दिग्गज अभिनेता को इससे स्टेडियम में बिना किसी बाधा के प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
बीसीसीआई ने अपने ‘एक्स हैंडल’ पर दोनों की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कहा कि बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने इस महान अभिनेता को ‘गोल्डन टिकट’ प्रदान किया है। बीसीसीआई ने कहा, ‘‘ सिनेमा से परे की घटना! बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने करिश्माई और सिनेमाई प्रतिभा के धनी रजनीकांत को गोल्डन टिकट प्रदान किया। इस महान अभिनेता ने भाषा और संस्कृति से परे जाकर लाखों लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि थलाइवा (रजनीकांत) आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान हमारे विशिष्ट अतिथि होंगे। वह अपनी मौजूदगी से क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन में चार चांद लगायेंगे।’’
विश्व कप का आगाज पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा। यह दोनों टीमें विश्व कप के पिछले आयोजन (2019) के फाइनल में पहुंची थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited