IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में स्टीव स्मिथ से छीन सकती है ओपनिंग की पोजिशन, जल्द होगा फैसला

Steve Smith opening position: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की ओपनिंग पोजिशन खतरे में हैं। स्टीव स्मिथ का टेस्ट में ओपनर के रुप में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है ऐसे में चर्चाएं तेज हो रही है।

steve smith icc

स्टीव स्मिथ (फोटो- ICC)

Steve Smith opening position: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की बैटिंग पोजिशन क्या होगी ये तय नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इंटरव्यू में घरेलू समर में स्टीव स्मिथ के लिए अपनी योजनाओं के बारे में चुप्पी साधे रखी।
मैकडोनाल्ड ने कहा कि सलामी बल्लेबाज के रूप में स्मिथ की भूमिका के बारे में टीम प्रबंधन में बातचीत हो रही है और टेस्ट सीरीज के करीब आने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट खेलेंगे। टेस्ट सीरीज से पहले सबसे बड़ी चर्चा का विषय स्टीव स्मिथ की बैटिंग पोजिशन हो गई है। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्मिथ को नंबर 1 की पोजिशन छोड़ देनी चाहिए और नंबर 1 पर ही बैटिंग करनी चाहिए।

स्टीव स्मिथ का सलामी बल्लेबाज के रुप में खराब रिकॉर्ड

हाल के दौर में बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक स्मिथ को सलामी बल्लेबाज के रूप में सफलता नहीं मिली है। पूर्व विश्व नंबर 1 बल्लेबाज ने डेविड वार्नर के संन्यास के बाद सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई और चार टेस्ट में 28.50 का औसत बनाया, जबकि उनका कुल औसत 56.97 है। विज्ञापन स्टीव स्मिथ ने 2024 में सलामी बल्लेबाज के रूप में चार टेस्ट खेले हैं - दो वेस्टइंडीज के खिलाफ और दो न्यूजीलैंड के खिलाफ - और सिर्फ एक बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया है। ऐसे में उनकी इस पोजिशन पर खेलने पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited