T20 World Cup खेलने पहुंचे क्रिकेटर पर रेप लगा आरोप, सिडनी में अरेस्ट; टीम ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटी
Danushka Gunathilaka Arrested: कथित यौन उत्पीड़न के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज दानुष्का गुणथिलाका को आस्ट्रेलिया की सिडनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दानुष्का गुणथिलाका पर पर आरोप है कि उन्होंने 29 वर्षीय महिला का उसके घर पर रोज बे पर यौन उत्पीड़न किया।
टी20 वर्ल्ड कप खेलने पहुंचे श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणातिलक पर रेप का आरोप, हुए गिरफ्तार
T20 World Cup:ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां रेप के आरोप लगने के बाद सिडनी (Sydney) में एक क्रिकेटर की गिरफ्तारी हो गई है। मामला श्रीलंका की टीम से जुड़ा हुआ है जहां क्रिकेटर दानुष्का गुणथिलाका (Danushka Gunathilaka) को कल सिडनी में रेप (Rape) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। श्रीलंका की टीम आज सुबह उनके बिना ही वहां से कोलंबो के लिए रवाना हो गई है। गुणथिलका तीन हफ्ते पहले चोटिल हो गए थे और उनकी जगह आशेन बंडारा ने ले ली थी। लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें घर भेजे बिना ही टीम में रख लिया था।
महिला के घर पर जाकर किया रेप!सिडनी पुलिस के मुताबिक, 29 वर्षीय महिला के साथ सप्ताह के शुरू में रोज बे स्थित उसके घर पर रेप किया गया। न्यू साउथ वेल्स पुलिस के एक बयान में कहा गया है, "एक ऑनलाइन डेटिंग एप्लिकेशन के माध्यम से कई दिनों तक चली बातचीत के बाद बाद महिला ने उस व्यक्ति से मुलाकात की; आरोप है कि उसने बुधवार 2 नवंबर 2022 की शाम को उसका यौन उत्पीड़न किया।' जारी जांच के हिस्से के रूप में, विशेषज्ञ पुलिस द्वारा कल रोज बे में दिए गए पते पर स्थित अपराध स्थल की जांच की। पुलिस ने कहा, 'आगे की पूछताछ के बाद, एक 31 वर्षीय व्यक्ति को सिडनी के ससेक्स स्ट्रीट के एक होटल में आज सुबह 1 बजे (रविवार 6 नवंबर 2022) से कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया।'
नहीं मिली जमानतपुलिस के मुताबिक, 'गुनाथिलाका सिडनी सिटी पुलिस स्टेशन ले जाया गया और सहमति के बिना यौन संभोग के चार मामलों में आरोप लगाया गया। श्रीलंकाई नागरिक को आज एवीएल [ऑडियो विजुअल लिंक] के माध्यम से पररामट्टा जमानत अदालत में पेश किया गया जहां कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया।' गुनाथिलका हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पहले दौर के दौरान टी20 विश्व कप से बाहर हो गए थे। उन्हें टीम में जगह दी गई लेकिन ऑस्ट्रेलिया में वह टीम के साथ बने रहे। उन्होंने नवंबर 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से श्रीलंका के लिए आठ टेस्ट, 47 एकदिवसीय और 46 टी20 मैच खेले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited