ICC Rankings: फाइनल में जीतकर भी ऑस्ट्रेलिया से पीछे रह गई द.अफ्रीका की टीम, जानें भारत का क्या है हाल
ICC Rankings: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने रैंकिंग जारी कर दी है। इसके मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम का कब्जा बरकरार है वहीं भारतीय टीम भी चौथे नंबर पर ही मौजूद है।

आईसीसी रैंकिंग में पीछे अफ्रीका (फोटो- AP)
ICC Rankings: दक्षिण अफ्रीका ने 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीतकर आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में एक पायदान छलांग लगाई है। प्रोटीज़ अब 114 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि इंग्लैंड 113 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है। हालांकि, WTC फाइनल में हारने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया अभी भी 123 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर काबिज़ है।
भारत चौथे स्थान पर, इंग्लैंड से पीछे
टेस्ट रैंकिंग में शेष टीमों के स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत, जिसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारी है, 105 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया जल्द ही 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेंडुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम से भिड़ेगी। न्यूजीलैंड पांचवें और जिम्बाब्वे 12वें स्थान पर है।
अंडरडॉग की तरह जीत हासिल की दक्षिण अफ्रीका ने
WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की जीत एक अंडरडॉग स्टोरी रही। कगिसो रबाडा की अगुवाई में गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 212 और दूसरी पारी में 207 रनों पर सीमित कर दिया, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड जैसे खिलाड़ियों को रोका। हालांकि, पैट कमिंस ने भी जवाबी हमला करते हुए दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में सिर्फ 138 रनों पर ढेर कर दिया, जिसके बाद टेंबा बावुमा की टीम को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य मिला।
मारक्रम और बावूमा की जोड़ी ने रचा इतिहास
लॉर्ड्स की ट्रिकी पिच और ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाजी हमले के सामने दक्षिण अफ्रीका को कम ही लोग जीता हुआ मान रहे थे। शुरुआत में 70 रन पर दो विकेट गिरने के बाद स्थिति और बिगड़ी, लेकिन एडन मारक्रम ने शानदार शतक (100) और चोटिल कप्तान टेम्बा बवूमा ने अर्धशतक (52) की मदद से 147 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद मिडिल ऑर्डर ने धैर्य दिखाते हुए पांच विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
अगले 18 महीने तक नहीं खेलेंगे घरेलू टेस्ट
हालांकि, WTC चैंपियन बनने के बाद भी दक्षिण अफ्रीका को अगले 18 महीने तक घरेलू टेस्ट नहीं खेलना होगा, क्योंकि उनके शेड्यूल में कोई घरेलू सीरीज नहीं है। उनकी अगली टेस्ट सीरीज 28 जून से जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैचों की होगी, जो नए WTC साइकिल की शुरुआत होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 25 जून से आठवें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा।इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई बड़ा आईसीसी खिताब जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार WTC फाइनल हारने के बाद भी टेस्ट रैंकिंग में अपना दबदबा बनाए हुए है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

Wimbledon 2025: विंबलडन को मिलेगी नई महिला एकल चैंपियन, अनिसिमोवा और स्वियातेक के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

SL vs BAN 1st T20I Highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले टी20 में दी सात विकेट से मात, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त

आयरिश खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बने पांच गेंद में पांच विकेट चटकाने वाले पहले प्लेयर

IND vs ENG: जोकोविच या फेडरर नहीं, सुनील गावस्कर ने इस टेनिस खिलाड़ी से की ऋषभ पंत की तुलना

IND बनाम ENG Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल समाप्त, जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर, इंग्लैंड का स्कोर 251-4
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited