IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खेमे से आई एक और बुरी खबर, अहम खिलाड़ी का टूटा अंगूठा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जाने वाले पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट से पहले बुरी खबर पर्थ से ही आई है। भारत के अहम खिलाड़ी फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए हैं। उनके बांए हाथ का अंगूठा टूट गया है और ऐसी स्थिति में पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल है।
शुभमन गिल
- शुभमन गिल के बांए हाथ को टूटा अंगूठा
- पर्थ टेस्ट से बाहर होना तय
- पूरी तरह ठीक होने में लगेंगे 14 दिन
नई दिल्ली: भारत को शनिवार को बड़ा झटका लगा जब शीर्ष क्रम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया जिसके कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। भारत की पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली जीत के युवा नायकों में से एक गिल बल्लेबाजी के मुख्य आधार हैं और अगर कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर हो जाते हैं तो भारत का शीर्ष क्रम कमजोर दिख सकता है। टीम को दो टुकड़ों में विभाजित करके कराये गये अभ्यास मैच के दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण करते समय गिल को चोट लगी।
बांए हाथ का टूटा अंगूठा, ठीक होने में लगेंगे 14 दिन
वह चोट के बाद काफी दर्द में दिख रहे थे और स्कैन के लिए तुरंत मैदान से बाहर चले गए। इस मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र के अनुसार गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर है और टेस्ट शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है इसलिए इस स्टाइलिश दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए शुरुआती मैच के लिए समय पर फिट होना लगभग असंभव होगा। अंगूठे के फ्रैक्चर को ठीक होने में आम तौर पर लगभग 14 दिन लगते हैं जिसके बाद व्यक्ति से अपने नियमित नेट सत्र शुरू करने की उम्मीद की जाती है। पर एडिलेड में दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से शुरू हो रहा है तो संभावना है कि वह उस मैच के लिए समय पर फिट हो जाएंगे।
केएल राहुल भी हो गए हैं चोटिल
गिल की अनुपस्थिति राष्ट्रीय टीम के लिए बहुत मुश्किल भरी हो सकती है क्योंकि वह तीसरे नंबर के लिए अहम बल्लेबाज हैं और रोहित की अनुपस्थिति में उन्हें यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कराने के लिए विचार किया जा सकता था। वहीं लोकेश राहुल को भी टीम के अभ्यास मैच के शुरुआती दिन प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट गेंद से कोहनी में चोट लगी है और उन्हें मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। राहुल के चोट वाले हिस्से पर ‘आइसिंग’ की जरूरत पड़ी और वह शनिवार को अभ्यास के दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे। हालांकि ऐसा एहतियात के तौर पर किया गया।
ईश्वरन को मिल सकता है पर्थ में डेब्यू का मौका
अगर गिल अनुपस्थित रहते हैं तो अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट पदार्पण का मौका मिल सकता है क्योंकि भारत के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं। हालांकि बेटे के पिता बने कप्तान रोहित शर्मा अगर तीन दिन की ट्रेनिंग के लिए टीम में शामिल होने का फैसला करते हैं तो कहानी अलग होगी।
मोहम्मद शमी की हो सकती है टीम में वापसी
मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में 43.2 से अधिक ओवर गेंदबाजी करते हुए सात विकेट लिए हैं और 37 रन बनाए हैं। इससे निश्चित है कि वह दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ने जा रहे हैं। अभ्यास मैच का आखिरी दिन रविवार को होगा जिसके बाद रिजर्व खिलाड़ियों को छोड़कर भारत ए की टीम भारत वापस आ जाएगी और खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपने राज्य की टीमों से जुड़ेंगे। इसके बाद मुख्य टीम पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम जाएगी जहां वह शुक्रवार से शुरू होने वाले टेस्ट में उतरने से पहले मंगलवार से गुरुवार तक तीन नेट सत्र में हिस्सा लेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
PAK vs ZIM 3rd T20 Highlights: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को थमाई शर्मनाक हार, आखिरी ओवर में जीता मैच
NZ vs ENG 2nd Test Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
IND vs AUS 2nd Test Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट में बदल जाएगी भारत की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री
Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मोड में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन, दुबई में होंगे भारत के मैच- रिपोर्ट
IPL 2025 से पहले आरसीबी के खिलाड़ी की कप्तानी में टीम ने किया धमाल, इस टूर्नामेंट में रच दिया इतिहास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited