Shreyas Iyer injury: आईपीएल 2024 से पहले केकेआर को लगा बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर चोटिल
Shreyas Iyer Injury Hindi: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले एक बार फिर से पीठ में दर्द उठ गया है। ये उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा संकेत नहीं है। अय्यर आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच भी मिस कर सकते हैं।

श्रेयस अय्यर (फोटो- X)
श्रेयस अय्यर, जिनकी पिछले साल पीठ की सर्जरी हुई थी, को रणजी ट्रॉफी फाइनल की दूसरी पारी में मुंबई के लिए 95 रन की पारी के दौरान दो बार फिजियो से इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद असुविधा के कारण वह पूरे चौथे दिन नहीं खेल सके। अय्यर पांचवें दिन भी मैदान पर नहीं उतरे हैं ऐसे में उनकी चोट ने केकेआर के फैंस की चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि एक अस्पताल में उनकी पीठ का स्कैन कराया गया।
शुरुआती मैच कर सकते हैं मिस श्रेयस अय्यर
एक अंदरूनी सूत्र ने टीओआई को बताया है कि 'यह अच्छा नहीं लग रहा है। यह वही पीठ की चोट है जो बढ़ गई है। इसकी संभावना नहीं है कि वह रणजी ट्रॉफी फाइनल में अब मैदान पर उतरेंगे। उन पर आईपीएल के शुरुआती मैच मिस करने का खतरा मंडरा रहा है।' यह घटनाक्रम केकेआर के लिए बड़ी चिंता का विषय है। आईपीएल 22 मार्च से शुरू हो रहा है और इसका पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होना है, ऐसे में शुरुआती मैचों के लिए श्रेयस अय्यर की उपलब्धता खतरे में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

India vs England 1st Test Live Score Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर-90/2

एंडरसन का नाम तेंदुलकर से पहले लिखे जाने पर सुनील गावस्कर ने ट्रॉफी के नाम पर उठाए सवाल

कैसे फॉर्म में लौटे ऋषभ पंत, बचपन के कोच ने खोला राज

विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया मिस करेगी ये 3 चीजें

इंग्लैंड के गेंदबाज डेविड लॉरेंस का निधन, सम्मान में काली पट्टी बांधकर उतरे भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited