मना नहीं करते तो कंगना रनौत के हीरो होते रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलासा किया है कि उन्हें बॉलीवुड से ऑफर आया था, लेकिन क्रिकेट की व्यस्तता के कारण वह कर नहीं पाए। अगर वो हां कर देते तो कंगना रनौत के हीरो के तौर पर वह फिल्म में एंट्री कर सकते थे। उन्हें महेश भट्ट ने ऑफर किया था।

SHOAIB AKHTAR AND KANGNA

शोएब अख्तर और कंगना रनौत

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर अपनी बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। आए दिन भारतीय खिलाड़ियों पर वह अपने चैनल के माध्यम से प्रतिक्रिया देते रहते हैं, लेकिन अब जो उन्होंने खुलासा किया है, उसने फैंस को पूरी तरह से चौंका दिया है। दरअसल उन्होंने कहा है कि कुछ साल पहले बॉलीवुड से उन्हें एक फिल्म में लीड रोल का ऑफर मिला था।

बॉलीवुड से मिला था फिल्म का ऑफरस्पीड स्टार शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें बॉलीवुड से ऑफर मिले थे, लेकिन क्रिकेट की व्यस्तता के कारण उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। अख्तर को यह ऑफर किसी छोटे-मोटे डायरेक्टर से नहीं बल्कि महेश भट्ट से मिला था। लेकिन वह उस वक्त वह अपना फोकस पूरी तरह से क्रिकेट पर रखना चाहते थे।

फिल्म 'गैंगस्टर' के लिए अख्तर थे पहली पसंदद एक्सप्रेस ट्रिब्यून के एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान के इस स्टार गेंदबाज को साल 2005 में रिलीज फिल्म गैंगस्टर के लिए जाने-माने डायरेक्टर महेश भट्ट ने ऑफर किया था। उन्हें लीड रोल के लिए ऑफर मिला था। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा उन्हें क्रिकेट पर फोकस करने की बात कही गई, जिस कारण वह इस ऑफर को नहीं ले पाए। बाद में इस फिल्म में लीड रोल की भूमिका इमरान हाशमी ने की और इस फिल्म की हीरोइन कंगना रनौत बनीं।

शोएब अख्तर की बात करें तो वह पहले गेंदबाज बने थे, जिन्होंने 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 15 T20I, 163 वनडे और 46 टेस्ट में क्रमश: 19, 247 और 178 विकेट लिए हैं। सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited