IND vs ENG: इंग्लैंड को 434 रन से हराने के बाद रोहित ने बताया- कहा था मैच का टर्निंग प्वाइंट, जडेजा के बैटिंग ऑर्डर पर भी दी सफाई
IND vs ENG: इंग्लैंड को 434 रन से करारी हार थमाने के बाद रोहित शर्मा ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि रविंचंद्रन अश्विन की अनुसपस्थिति में जिस तरह से गेंदबाजों ने रिएक्ट किया वह शानदार था।
रोहित शर्मा (साभार-ICC)
टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में 434 रन से जीत दर्ज कर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने 557 रन का विशाल लक्ष्य था, लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने बैजबॉल की यह टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। पूरी टीम दूसरी पारी में केवल 122 रन ही बना पाई। भारत की खतरनाक गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड के 5 बल्लेबाज दहाई अंक का स्कोर नहीं बना पाए। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए। टेस्ट क्रिकेट में यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है।
जीत के बाद क्या बोले हिटमैन?
इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने गेंदबाजी यूनिट की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे सबसे अनुभवी गेंदबाज अश्विन की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजों ने गेंदबाजी की। पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 और दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए। उन्होंने टॉस जीतने को मैच का टर्निंग प्वाइंट करार दिया और कहा कि भारत में टेस्ट क्रिकेट में टॉस जीतना हमेशा महत्वपूर्ण रहा है।
रवींद्र जडेजा को प्रमोट करने पर रोहित शर्मा
रवींद्र जडेजा को डेब्यूटांट सरफराज खान से पहले भेजने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह सरफराज का अतिरिक्त समय देना चाहते थे। इसके अलावा लेफ्ट-राइट कांबिनेशन बरकरार रखने के लिए उन्हें सरफराज से पहले भेजा गया। हालांकि, साथ ही रोहित ने कहा कि यह लंबे समय के लिए नहीं है केवल मैच की परिस्थिति को देखकर यह निर्णय लिया गया था।
जयसवाल की जमकर तारीफ
रोहित ने यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा 'मैंने उनके बारे में विशाखापट्टनम में भी बहुत कुछ बोला है। चेंजरूम के बाहर के लोगों ने भी बोला है। मैं उनके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता, उसने अपने करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की है, मैं चाहता हूं कि वह अच्छा प्रदर्शन करता रहे। उनमें एक अच्छा खिलाड़ी दिखता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
SA vs PAK 3rd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: गाबा में बारिश का दौर जारी , पहले सेशन के बाद AUS का LIVE Cricket Score 28-0
SA vs PAK 3rd T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs SA 2nd T20 Highlights: रीजा हेंड्रिक्स ने खेली शतकीय पारी, द.अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ जीती सीरीज
Aaj ka Toss koun Jeeta IND vs AUS 3rd Test: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited