तो क्या ये होगा भारत का नया टी20 कप्तान? चर्चा हुई तेज, रवि शास्त्री ने दिया इस खिलाड़ी का नाम
Ravi Shastri picks Hardik Pandya as new Indian T20I captain: टीम इंडिया को लेकर टी20 विश्व कप 2022 की हार के बाद से बदलाव की चर्चाएं चल रही हैं। यही नहीं, कप्तान बदलने की मांग और सुझाव भी तेजी से आने लगे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी पसंद काा नाम और कारण बताया है।
रवि शास्त्री
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली 10 विकेट की हार और भारत के विश्व कप से बाहर होने का तूफान इतनी जल्दी शांत होने वाला नहीं है। उस हार के बाद से लगातार इस प्रारूप में बदलाव करने की मांग और चर्चा जारी है। सिर्फ टीम के अंदर बदलाव नहीं बल्कि इस प्रारूप में नया कप्तान नियुक्त करने की चर्चा भी जोर पकड़ चुकी है। चर्चा में ताजा नाम है पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का जिन्होंने भी अलग-अलग प्रारूपों में अलग-अलग कप्तानों का आइडिया को सही मानते हुए टी20 में नए कप्तान की अपनी पसंद भी बता दी है।
रवि शास्त्री के मुताबिक अलग टी20 कप्तान रखने में कोई दिक्कत नहीं है और उन्होंने भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 कप्तानी के लिये आदर्श उम्मीदवार बताया। खासतौर पर आईपीएल में गुजरात की टीम को पहले ही सीजन में अपनी अगुवाई में जीत दिलाना उनके खाते में सबसे बड़ी सफलता के रूप में जुड़ गया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक शुक्रवार से यहां न्यूजीलैंड में शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में टीम की अगुआई करेंगे।
नए कप्तान से कोई परेशानी नहीं
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट के लिये नया कप्तान रखने में कोई परेशानी नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इतना क्रिकेट हो रहा है कि एक खिलाड़ी के लिये खेल के सभी तीनों प्रारूपों में खेलना कभी भी आसान नहीं होगा।’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘अगर रोहित टेस्ट और वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं तो नया टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान रखने में कोई बुराई नहीं है और अगर वह हार्दिक पांड्या हैं तो वही सही।’’
विशेषज्ञों की तलाश
कार्यवाहक मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने गुरूवार को कहा कि भारत टी20 विशेषज्ञों को तलाशने की कोशिश करेगा क्योंकि विश्व कप में मिली एक और असफलता के बाद टीम सुधार करना चाहती है। शास्त्री ने कहा, ‘‘यह आगे बढ़ने का तरीका है और वीवीएस बिलकुल सही हैं, वे विशेषज्ञों की तलाश करेंगे, विशेषकर युवाओं में से।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यही मंत्र होना चाहिए कि अब से दो वर्षों तक पहचानें और ऐसी टीम तैयार करें जो शानदार क्षेत्ररक्षण करने वाली हो और इन युवाओं के लिये भूमिकायें तय करें जो बिना किसी दबाव के निडर होकर बढ़िया क्रिकेट खेलें। ’’
युवाओं को निखारा जाए
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये शुभमन गिल, उमरान मलिक, इशान किशन और संजू सैमसन को मौका दिया गया है जबकि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। शास्त्री को लगता है कि भारतीय टीम प्रबंधन को युवाओं को निखारकर इंग्लैंड की सफेद गेंद क्रिकेट की योजना की तर्ज पर काम करना चाहिए जिससे उसने वनडे और टी20 विश्व कप विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
इंग्लैंड से ली जाए सीख
उन्होंने कहा, ‘‘इस टीम के पास भविष्य में खिलाड़ियों की भूमिका, मैच विजेता तराशने और इंग्लैंड के खाके की तरह बढ़ने का मौका होगा। ’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘2015 विश्व कप के बाद उन्होंने (इंग्लैंड) खेल के प्रारूपों - भले ही टी20 क्रिकेट हो या फिर 50 ओवर का क्रिकेट - के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की पहचान की। इसका मतलब अगर कुछ सीनियर खिलाड़ी हैं तो उन्हें बैठना होगा। और उन्होंने युवाओं को लिया जो निडर थे और खेल के अनुसार खुद को ढाल सकते थे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास स्रोतों का भंडार है और यह इस दौरे से ही शुरू हो सकता है। यह युवा टीम है और आप पहचान करके इस टीम को निखार सकते हो।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
SA vs PAK 3rd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: गाबा में बारिश का दौर जारी , पहले सेशन के बाद AUS का LIVE Cricket Score 28-0
SA vs PAK 3rd T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs SA 2nd T20 Highlights: रीजा हेंड्रिक्स ने खेली शतकीय पारी, द.अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ जीती सीरीज
Aaj ka Toss koun Jeeta IND vs AUS 3rd Test: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited