वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगे साउथ अफ्रीका के ये धाकड़ खिलाड़ी, वर्ल्ड कप में खेलेंगे आखिरी मैच
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने यह ऐलान कर दिया है कि यह वर्ल्ड कप उनका आखिरी होगा और वह इसके बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। डीकॉक का यह तीसरा वर्ल्ड कप है।
क्विंटन डीकॉक और तेंबा बावुमा (साभार-ICC)
- क्विंटन डीकॉक का बड़ा बयान आया सामने
- वनडे क्रिकेट छोड़ने की घोषणा की
- वर्ल्ड कप के बाद छोड़ देंगे वनडे क्रिकेट
वर्ल्ड कप 2023 से पहले साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने एक बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा से क्रिकेट फैंस को भारी धक्का लगा है खासतौर से साउथ अफ्रीका के फैंस इस बात से बिल्कुल खुश नहीं होंगे। दरअसल साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने घोषणा की है कि वर्ल्ड कप के बाद वह वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। डीकॉक ने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन अब उनका यह फैसला चौंकाने वाला है।
क्विंटन डीकॉक का क्रिकेट करियर
30 साल के डीकॉक के लिए यह तीसरा वर्ल्ड कप होगा। इससे पहले वह 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उन्होंने 17 मैच में 30 की औसत से 450 रन बनाए थे। डीकॉक के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 140 वनडे मैच में 44.85 की औसत और 96.08 की स्ट्राइक रेट से 5,966 रन बनाए हैं।
इसमें उनके नाम 17 सेंचुरी और 29 हाफ सेंचुरी है। डीकॉक ने 8 मैच में अपनी टीम की कप्तानी भी की है, जिसमें से चार में उसे जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
WPL 2025 Auction Full List: महिला प्रीमियर लीग से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट, जानिए किस खिलाड़ी का कितना है बेस प्राइज
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test Day 2: हेड और स्मिथ के बीच 200 रन की साझेदारी, AUS का स्कोर-276/3
IND vs AUS: 10 गेंद ने करा दिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का करोड़ों का नुकसान, मजेदार है कारण
PAK vs SA 1st ODI LIVE Streaming: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक और रोमांचक मुकाबला, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें
WPL 2025 Auction LIVE Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से होगा WPL 2025 का ऑक्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited