Asia Cup 2023: रिश्तों में खटास के बीच PCB ने जय शाह को भेजा उद्घाटन समारोह का न्योता

Asia Cup 2023: एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है। इस बार लंबे वक्त बाद पाकिस्तान की अगुआई में इसका आयोजन हो रहा है। इससे पहले पीसीबी ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह को ओपनिंग सेरेमनी में आने का निमंत्रण भेजा है। भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी।

INDIA VS pak

भारत बनाम पाकिस्तान (साभार-Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव एवं एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) के अध्यक्ष जय शाह को 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले एशिया कप के उद्घाटन मैच में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। पीसीबी ने कहा कि शाह के अलावा उसने एशियाई क्रिकेट परिषद से जुड़े कई और बोर्ड प्रमुखों को भी उद्घाटन मैच के लिए आमंत्रित किया है।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि शाह को निमंत्रण भेजा गया है लेकिन उनके पाकिस्तान आने की संभावना काफी कम है। सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी के अध्यक्ष जाका अशरफ ने आईसीसी की बैठक के दौरान डरबन में जय शाह को मौखिक रूप से निमंत्रण दिया था। बोर्ड ने अब औपचारिक निमंत्रण भेजा है।’’

पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक शाह ने पीसीबी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, लेकिन बीसीसीआई सचिव ने इस दावे का खंडन किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा संबंधों से वाकिफ सूत्र ने कहा कि पीसीबी शाह को निमंत्रण देकर यह दिखाना चाहता है कि वह खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ता है।

एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। भारत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगा। इससे पहले सभी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए खुद का परखने का यह शानदार अवसर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited