PAK vs SA Highlights: सलमान और रिजवान की पावरपैक बैटिंग के दम पर पाकिस्तान की रिकॉर्डतोड़ जीत

PAK vs SA Highlights: पाकिस्तान ने कराची में खेले गए मुकाबले में रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की। मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा की शतकीया पारी के दम पर पाकिस्तान ने वनडे में अपना सबसे बड़ा टोटल चेज कर दिया। इस जीत के साथ ही रिजवान एंड कंपनी फाइनल में पङुंच गई है।

Salman Agha, PAK vs SA Highlights mohammad Rizwan And Salman Agha century help Pakistan Beat South africa

मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा (साभार-PCB)

PAK vs SA Highlights: अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर पाकिस्तान ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कराची में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को जीत दर्ज करने के लिए रिकॉर्ड 353 रन चेज करने थे। अब तक हुई पाकिस्तान की बल्लेबाजी को देखते हुए यह आसान बिल्कुल नहीं था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम का मनोबल बढ़ाने का बीड़ा उठाया कप्तान मोहम्मद रिजवान ने जिनका साथ सलमान आगा ने दिया। दोनों की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने 1 ओवर पहले 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

कप्तान रिजवान ने 128 गेंद में 122 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इस जीत में उनका साथ दिया सलमान आगा ने जिन्होंने 103 गेंद में ताबड़तोड़ 134 रन बनाए। सलमान ने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 260 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की और पाकिस्तान को रिकॉर्ड जीत दिला दी।

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन की 87, मैथ्यू ब्रीट्जके के 83 और तेंबा बावुमा के 82 रन की पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 352 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन रिजवान और सलमान की बल्लेबाजी ने इस स्कोर को भी बौना साबित कर दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई जहां शुक्रवार को इसी मैदान पर उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited