हिटमैन ने किया स्वीकार, चार साल बाद भी 'चार के फेर' में अटकी है टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर नंबर चार की समस्या का राग एशिया कप और विश्व कप 2023 से पहले छेड़ दिया है। रोहित ने कहा है कि हमें इस नंबर पर बल्लेबाजी का समाधान अबतक नहीं मिल सका है।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर
- भारतीय टीम चार साल में नहीं ढूंढ पाई नंबर चार का समाधान
- पिछले विश्व कप में भी इसी वजह से हुए थे परेशान
- श्रेयस अय्यर ने जगाई थी कुछ आस, चोट ने किया निराश
मुंबई: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा कि युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद भारतीय वनडे टीम में बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार पर कोई भी बल्लेबाज खास सफल नहीं हो पाया और विश्वकप से पहले यह टीम के लिए एक मसला है। वनडे विश्व कप में अब दो महीने का समय बचा है लेकिन भारत अब भी बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार स्थान के लिए उपयुक्त खिलाड़ी ढूंढ रहा है। इससे पहले 2019 के विश्व कप में भी भारतीय टीम के लिए यह स्थान बड़ा मसला बना हुआ था।
नंबर चार बना हुआ है टीम के लिए मसला
चोटिल होने के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद अब वापसी की तैयारियों में जुटे श्रेयस अय्यर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 20 मैचों में 805 रन बनाए जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। रोहित ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा,'देखिए बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार स्थान पिछले लंबे समय से एक मसला बना हुआ है। युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद कोई भी अन्य खिलाड़ी इस नंबर पर अपना स्थान पक्का नहीं कर पाया।'
अय्यर ने जगाई थी आस
उन्होंने कहा,'लेकिन पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहा था और उसने अच्छा प्रदर्शन भी किया। उसके आंकड़े वास्तव में शानदार हैं। दुर्भाग्य से चोटिल होने के कारण वह परेशानी में रहा। चोटिल होने के कारण वह पिछले कुछ समय से बाहर है और ईमानदारी से कहूं तो पिछले चार-पांच वर्षों से ऐसा हो रहा है। इनमें से कई खिलाड़ी चोटिल हो गए और ऐसे में नए खिलाड़ी को उस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा।'
खिलाड़ियों की चोट पहुंचा रही है नुकसान
भारतीय कप्तान ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम के प्रमुख स्थानों के खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने से टीम को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा,'पिछले चार-पांच वर्षों में काफी खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहता है तो फिर आप भिन्न खिलाड़ियों के साथ भिन्न तरह की चीजें आजमाने की कोशिश करते हैं। बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार स्थान के लिए मैं असल में यही कहना चाहता हूं।'
रोहित ने कहा,'यहां तक कि जब मैं कप्तान नहीं था तब भी मैं इस पर गौर कर रहा था। कई खिलाड़ी आए और चले गए। या तो वे चोटिल हो गए या फिर वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे या फिर किसी ने अपनी फॉर्म खो दी थी।'
बल्लेबाजी क्रम में नंबर पांच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भारत की प्राथमिकता रहे केएल राहुल और अय्यर वापसी की तैयारियों में हैं और रोहित ने कहा कि यह दोनों खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं इसके लिए इंतजार करना होगा।
ऐसे नहीं होता है खिलाड़ियों का चयन
उन्होंने कहा,'किसी का भी स्वत: चयन नहीं होता है, यहां तक कि मेरा भी नहीं। टीम में किसी की जगह भी पक्की नहीं है। हां कुछ खिलाड़ी जानते हैं कि वे खेलने जा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे में हमें कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिला। एशिया कप में भी हमें अच्छी टीमों का सामना करना है।'
विश्व कप एशिया कप के लिए ढूंढेंगे सही संयोजन
एशिया कप का आयोजन विश्व कप से ठीक पहले किया जाएगा। रोहित ने कहा,'अगले कुछ दिनों में चयन समिति की बैठक होने वाली है और इस पर अच्छी चर्चा होगी कि हम क्या कर सकते हैं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो किसी की भी जगह पक्की नहीं है फिर वह भले ही शीर्ष क्रम हो या निचला क्रम। हमारे पास कई नाम हैं। हम देखेंगे कि विश्वकप और उससे पहले एशिया कप के लिए क्या बढ़िया संयोजन हो सकता है।'
एशिया कप में दबाव में बल्लेबाजी करें कुछ खिलाड़ी
रोहित ने कहा कि वह चाहते हैं कि एशिया कप में कुछ भारतीय खिलाड़ी दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी करें। उन्होंने कहा,'हम जीतना चाहते हैं लेकिन इसके साथ ही कई सवाल हैं जिनका हम जवाब चाहते हैं। लेकिन एशिया कप में मैं चाहता हूं कि हमारे कुछ खिलाड़ी अच्छी टीमों के खिलाफ दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी करें।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs AUS: टीम इंडिया ने इस कारण खोया मोमेंटम, बोले- हरभजन सिंह- दी खास सलाह
WPL 2025 गुजरात जायंट्स ने आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले को बनाया बॉलिंग कोच
IND vs AUS: रवि शास्त्री ने बताया ऑस्ट्रेलिया को दवाब में लगाने का ट्रिक, बस रोहित को कहना होगा यह काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited