IND vs AUS: पांच विकेट चटकाने के बाद मोहम्मद शमी ने ली हर्षा भोगले की चुटकी, कहा-आप तो AC में बैठे हैं...
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पांच विकेट चटकाने के बाद इंटरव्यू में हर्षा भोगले को ऐसा जवाब दिया कि वो तेजी से वायरल हो गया।
मोहम्मद शमी(साभार BCCI Screen Grab)
चंडीगढ़: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चंडीगढ़ में शुक्रवार को खेले गए तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। अपनी सटीक गेंदों से कहर बरपाते हुए शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट चटकाए कंगारुओं की पारी 276 रन पर समेटने में अहम भूमिका अदा की।
धाकड़ बल्लेबाजों के चटकाए विकेट
शमी ने मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्क स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट और सीन एबॉट के विकेट चटकाकर पांच विकेट चटकाए। वो भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने।
शमी ने दिया चुटकीला जवाब
ऑस्ट्रेलियाई पारी के समाप्त होने के बाद शमी आधिकारिक प्रसारणकर्ता के पास इंटरव्यू के लिए पहुंचे। उन्होंने जिस आतिशी अंदाज में विकेट चटकाए उसी अंदाज में कमेंट्रेटर हर्षा भोगले को चुटकीले जवाब दिए। देखते ही देखते उनका ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
आप लोग एसी में बैठे थे...
हर्षा भोगले ने शमी से पूछा कि क्या आप लोगों को मैदान पर गर्मी महसूस हो रही थी। तो इसका जवाब देते हुए शमी ने कहा, हा लग रही थी, क्योंकि आप लोग एसी में बैठे हैं और हम लोग ग्राउंड में थे।
खत्म हुआ 16 साल का इंतजार
शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में पांच विकेट झटकने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले कपिल देव ने साल 1983 और अजीत आगरकर ने साल 2004 में ये कारनामा किया था। 16 साल लंबे अंतराल के बाद कोई भारतीय पेसर घर पर वनडे की एक पारी में पांच विकेट झटकने में सफल हुआ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
गाबा टेस्ट में संघर्षपूर्ण शतक जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ ने की आकाशदीप की तारीफ
WPL Auction 2025: खत्म हुई डब्लूपीएल के तीसरे सीजन की नीलामी, ऐसा है पांचों टीमों का दल
WPL 2025 Auction: कौन हैं 19 गुनी कीमत पर नीलाम होने वाली मुंबईया गर्ल ? पिछले सीजन रही थीं ओनसोल्ड
WPL 2025 Auction: कौन हैं 16 साल की जी कमलिनी, जिन्हें मुंबई इंडियन्स ने 10 गुनी कीमत पर किया अपनी टीम में शामिल
IND-W vs WI-W: वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरने से पहले हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, बोलीं- छोटे बदलाव से निपटना काफी मुश्किल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited