IPL 2024: चेन्नई के सुपरकिंग रुतुराज का 'राज' जारी, रनों की रेस में विराट को छोड़ा पीछे
रुतुराज गायकवाड़ का आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए रनों की रेस में विराट कोहली को पीछे छोड़कर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया।

रुतुराज गायकवाड़(साभार IPL/BCCI)
चेन्नई: सीएसके के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का बल्ले के साथ धमाल बदस्तूर जारी है। बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ रुतुराज ने कप्तानी पारी खेली और अपना अर्धशतक 44 गेंद में 5 चौके और एक अर्धशतक की मदद से पूरा किया। इसी पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल ने 500 रन के आंकड़े को पार कर लिया। वो सीजन में विराट कोहली को पीछे छोड़कर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।पारी की शुरुआत करने आए रुतुराज पारी के 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप की गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने 48 गेंद पर 62 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े।
ऑरेंज कैप पर किया कब्जा, विराट को पछाड़ाआईपीएल 2024 में रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सीजन में एक शतक और 4 अर्धशतक जड़ा। उनके नाम 10 मैच की 10 पारियों में 2 बार नाबाज रहते हुए 509 रन 63.63 के औसत और 146.68 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 108* रन रहा है।
बने सीजन में 500 रन बनाने वाले दूसरे प्लेयर
विराट कोहली ने 10 मैच की 10 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 500 रन बनाए हैं। उन्होंने भी सीजन में एक शतक 4 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113* रन रहा है। विराट सीजन में 500 रन के आंकड़े को पार करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। रुतुराज इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरी प्लेयर बने हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

ZIM vs NZ, Tri Nation Series: जिंबाब्वे को रौंदकर न्यूजीलैंड ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, फाइनल की ओर बढ़ाए कदम

खुलेगा ड्यूक्स गेंदों के जल्दी नरम होने का खुलेगा राज, निर्माता कंपनी करेगी जांच

INDW vs ENGW: पहले वनडे में हार के बाद इंग्लैंड की टीम पर लगी दोहरी मार, भारतीय प्लेयर पर भी हुआ जुर्माना

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले शास्त्री ने टीम इंडिया को दिया खास सुझाव

IND Champions vs PAK Champions: रविवार को होगा इंडिया और पाकिस्तान चैंपियंस का घमासान, कब और कहां देखें मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited